Bihar Dairy Farm Yojana 2024 | दुधारू मवेशी के लिए मिलेगा ₹8 लाख तक का अनुदान, जाने पूरी जानकारी

Bihar Dairy Farm Yojana 2024: बिहार राज्य सरकार द्वारा सभी किसान भाइयों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का नाम “बिहार डेयरी फार्म योजना” है, इसके माध्यम से राज्य में 1428 डेयरी फार्म खुलेंगे और उसके तहत 5000 युवक और युवतियों को रोजगार भी मिलेगा। इस योजना के माध्यम से खुद का डेयरी खोलने पर 50% और 75% का अनुदान दिया जाएगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

हम आप सभी को इस आर्टिकल के मदद से Bihar Dairy Farm Yojana 2024 की पूरी जानकारी विस्तार के साथ बताएंगे, साथ में आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और पात्रता की पूरी जानकारी भी प्रदान करेंगे।

Bihar Dairy Farm Yojana 2024

Bihar Dairy Farm Yojana 2024: Overview

Article Name Bihar Dairy Farm Yojana 2024
Article Type Sarkari Yojana
Department Dairy Development, Bihar
Who can Apply? बिहार के निवासी
Fund Released Amount 25 करोड़ 45 लाख
Apply Start Date 15 August, 2024
Official Website https://dairy.bihar.gov.in/

About- Bihar Dairy Farm Yojana 2024

गव्य विकास निदेशालय, बिहार (Directorate of Dairy Development, Bihar) के माध्यम से बिहार सरकार ने राज्य के सभी पशुपालकों के लिए “Bihar Dairy Farm Yojana 2024” की शुरुआत की है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब पशुपालकों का मदद करना है। जिसके लिए सरकार के तरफ से सभी पशुपालकों को आर्थिक मदद के तौर पर गए खरीदने के लिए 75% अनुसूचित जाती/जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए, 50% सामान्य वर्ग को दिया।

Bihar Dairy Farm Yojana 2024 क्या है?

Bihar Dairy Farm Yojana 2024 की मदद से बिहार राज्य में डेयरी उद्योग को मजबूत बनाने के लिए बिहार सरकार के तरफ से 25 करोड़ 45 लाख रुपये का अनुदान दिया गया है। जिसके माध्यम से बिहार राज्य में 1428 नए डेयरी फार्म खोले जाएंगे और इसके अलावा पशु पोषण और दूध प्रसंस्करण इकाइयों पर खर्च किया जाएगा।

इस योजना से देसी गायों का संरक्षण होगा. पांच हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। लाभुक 15 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन करेंगे। इस योजना के चालू होने के बाद बड़ी मात्रा में बिहार में दूध का उत्पादन बढ़ेगा।

Bihar Dairy Farm Yojana से मिलने वाले लाभ

02 एवं 04 दुधारू मवेशी के लिए अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 75% अनुदान तथा अन्य सभी वर्गों के लिए 50% अनुदान एवं 15 तथा 20 दुधारू मवेशी के लिए सभी वर्गों हेतु 40% अनुदान की सुविधा।

  • इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के सभी गांवों में नए डेयरी फार्म खोले जाएंगे। जिसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन हो सके।
  • ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों, बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए 2, 4, 15 एवं 20 दुधारू मवेशियों/हिफर का
    डेयरी इकाई स्थापित करने का सुनहरा अवसर।
  • इस योजना के माध्यम से पशु पोषण, दूध की मार्केटिंग या दूध प्रसंस्करण जैसे काम किए जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से डेयरी चलाने का मुफ़्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

योजना के अवयव

अवयव लागत मूल्य (रू0 में) विभागीय अनुदान की राशि (रू0 में)
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/जनजाति अन्य सभी वर्गों के लिए
2 दुधारू मवेशी/हिफर ₹1,74,000/- ₹1,30,500/- ₹87,000/-
4 दुधारू मवेशी/हिफर ₹3,90,400/- ₹2,92,800/- ₹1,95,200/-
सभी वर्गों के लिए
15 दुधारू मवेशी/हिफर ₹15,34,000/- ₹6,13,600/- (40%)
20 दुधारू मवेशी/हिफर ₹20,22,000/- ₹8,08,800/- (40%)

Bihar Dairy Farm Yojana का चयन प्रक्रिया

इस योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। जिसका मतलब है की पहले आवेदन करने वाले लाभुकों का चयन पहले किया जाएगा।

आवेदन करने के लिए नियम एवं शर्तें

  • योजना हेतु ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट dairy.bihar.gov.in पर भरे जायेगें।
  • योजना का क्रियान्वयन राज्य के सभी जिलों में संबंधित जिला के जिला गव्य विकास पदाधिकारी/सम्बद्ध जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा।
  • ऑनलाईन आवेदन दिनांक 15.08.2024 से भरे जायेगें।
  • अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • आवेदन के साथ फोटोग्राफ, आधार कार्ड, जमीन का रसीद, जाति प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, बैंक
  • पासबुक आदि अपलोड करना आवश्यक है।
  • (विशेष जानकारी के लिए संबंधित जिला के जिला गव्य विकास पदाधिकारी से सम्पर्क करें।)

Bihar Dairy Farm Yojana 2024: Latest News

राज्य में 1428 डेयरी फार्म खुलेंगे

राज्यभर में 1428 डेयरी फार्म खुलेंगे। इससे प्रत्यक्ष रूप से पांच हजार युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा, जबकि राज्य में सालाना एक करोड़ 25 लाख 77 हजार 900 लीटर दूध की बढ़ोत्तरी हो जायेगी। इसके लिए विभाग के पोर्टल पर 15 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। दो और चार देसी गाय डेयरी फार्म खोलने के लिए मिलेंगी। डेयरी फार्म खोलने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी मिलेगी। शेष राशि जरूरतमंद लाभुकों को ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा या सक्षम लाभुक खुद इस राशि को लगा सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से 25 करोड़ 45 लाख 53 हजार 535 रुपये जारी कर दिये गये हैं। दो और चार देसी गायों के फार्म खोले जायेंगे।

पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर मिलेगा लाभ

दो गायों के 1133 और चार गायों के 295 डेयरी फार्म खुलेंगे। पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर लाभुकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। पहले से ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा, बशर्तें उनको पहले लाभ नहीं मिला हो। एससी-एसटी व अत्यंत पिछड़े वर्ग के लाभुकों को 75 फीसदी और सामान्य वर्ग के लाभुकों को 50 फीसदी अनुदान मिलेगा।

राज्य में अभी प्रतिदिन 22 लाख लीटर दूध का उत्पादन

राज्य में वर्तमान में प्रतिदिन 22 लाख लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है। डेयरी फार्म खुलने के बाद लगभग 34 हजार 400 लीटर प्रतिदिन दूध की बढ़ोत्तरी होगी। दूध उत्पादन में बिहार राष्ट्रीय औसत से आगे है। बिहार में दूध उत्पादन का औसत 7।3 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 5।29 प्रतिशत ही है।

खुद पैसे लगाने वालों को भी सब्सिडी का लाभ

अधिक दूध देने वाली उन्नत नस्ल की साहिवाल, थारपारकर, गिर डेयरी फॉर्म खोलने के लिए दी जायेंगी। राज्य के बाहर से इन गायों का क्रय होगा। 55 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। एससी-एसटी व अत्यंत पिछड़े वर्ग के लाभुकों को मात्र 25 फीसदी और सामान्य वर्ग के लाभुकों को 50 फीसदी राशि खुद से लगानी है। सब्सिडी के अलावा शेष राशि को ऋण या खुद से लगाया जा सकता है। दोनों स्थितियों में लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा। चार देसी गायों वाले डेयरी फार्म के लिए 15 डिसमिल जमीन अपनी या लीज पर होनी चाहिए।

Bihar Dairy Farm Yojana 2024

 

Important Links

Apply Link Click Here
Applicant Login Click Here
Official Notice Click Here
Official Website Click Here
शपथ पत्र Click Here
परियोजना प्रतिवेदन (2 गायों के लिए) प्रपत्र Click Here
परियोजना प्रतिवेदन (4 गायों के लिए) प्रपत्र Click Here
दावा विपत्र (बैंक) Click Here
दावा विपत्र (स्वलागत) Click Here
क्रय प्रतिवेदन Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
More Govt. Jobs Click Here
10th/ 12th Pass Jobs Click Here

ये भी पढ़ें

Leave a Comment

3 thoughts on “Bihar Dairy Farm Yojana 2024 | दुधारू मवेशी के लिए मिलेगा ₹8 लाख तक का अनुदान, जाने पूरी जानकारी”

  1. सर हम पिछले 3 साल से यह फॉर्म अप्लाई कर रहे हैं लेकिन हमारा अभी तक चयन नहीं किया गया है कोई उपाय है तो बताइए मैं पिछले तीन साल से अप्लाई कर रहा हूं यह फॉर्म लेकिन कोई किसी भी प्रकार का मैसेज उधर से या फिर कॉल नहीं आता है तो कैसे होगा मेरा काम जरा आप मुझे समर्थ कीजिए प्लीज सर हेल्प कीजिए प्लीज हेल्प मी मेरा नाम गांगुली जायसवाल है मैं महुआ ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत मेरा गांव पड़ता है वैशाली जिला और बिहार से हूं मुझे आशा है कि हमारा हेल्प आप जरूर करेंगे

    Reply