बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 — इन 30 जिलों के लिए आवेदन शुरू

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 — इन 30 जिलों के लिए आवेदन शुरू

Post Date: 04/11/2021

Short Description : बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 – 30 जिलों के लिए आवेदन शुरू, बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना को बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए आरम्भ किया गया है । इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के जिन किसानो की फसलें बाढ़ / अतिवृष्टि से प्रभावित हुई है या उनकी फसलों को काफी नुकसान हुआ है उन किसानो को सरकार द्वारा असिंचित अर्थात वर्षाश्रित फसल क्षेत्र के लिए 6800 रूपये प्रति हेक्टेयर तथा सिंचित क्षेत्र के लिए प्रति हेक्टेयर अधिकतम 13500 रूपये प्रति हेक्टेयर तथा शास्वत फसल के लिए 18000 रुपये प्रति हेक्टेयर की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी। इस Krishi Input Subsidy Scheme 2021 के अंतर्गत राज्य के 30 जिलों के 265 प्रभावित प्रखंडों के 3229 पंचायतों में फसल क्षति एवं 17 जिले के 149 प्रखंडों के 2131 पंचायतों मे परती भूमि (Unsown Area) से क्षति प्रतिवेदित की सूची शामिल है।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 का उद्देश्य

इसका मुख्य उद्देश्य किसानो को प्रोत्साहित करना है। इस लिए सरकार ने कृषि इनपुट अनुदान योजना का शुभ आरम्भ की थी जिससे किसानो को जीने का एक सहारा मिल जाए। बाढ़ / अतिवृष्टि से नुकसान हुए फसलों के दर्द को किसान नहीं पाते है,कई किसान तो आत्महत्या तक कर लेते है। किसानो को धन राशि की सहायता के माध्यम से उनके मनोबल को बरकरार रखने के लिए इस योजना का आरम्भ किया गया है।


BIHAR KRISHI INPUT ANUDAN YOJANA 2021 APPLY FORM
BIHAR KRISHI INPUT ANUDAN YOJANA 2021 APPLY FORM

आवश्यक जानकारी

** आवश्यक जानकारी (आवेदक आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी पढ़ लें)

** आवेदक को आवेदन देने के लिये OTP उनके पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाएगा, जो आवेदन के लिये आवश्यक एवं गोपनीय है|

1. आवेदन सबमिट होने के बाद यदि आवेदन में कोई भी त्रुटि हो तो, त्रुटि का बदलाव 48 घंटे के अंदर कर लें, अन्यथा आवेदन उसी रूप में 48 घंटे के बाद संबन्धित कृषि समन्वयक को जांच हेतु अग्रसारित हो जायेगा और संबन्धित त्रुटि में कोई भी बदलाव संभव नहीं होगा |

2. यह योजना अधिकतम 2 हेक्टेयर (494 डिसिमिल भूमि ) तक के लिए देय है |

3. कृपया आवेदन मे किए गए सुधार को पुनः जांच ले | एक बार सुधार अपडेट होने के पश्चात दुबारा सुधार संभव नहीं होगा |

4. किसान का प्रकार “स्वयं भू-धारी ” होने की स्थिति मे भूमि के दस्तावेज़ के लिए (एलपीसी/जमीन रसीद/वंशावली/जमाबंदी/विक्रय-पत्र),”वास्तविक खेतिहर” के स्थिति में स्व-घोषणा प्रमाण पत्र तथा “वास्तविक खेतिहर + स्वयं भू-धारी” के स्थिति में भूमि के दस्तावेज़ के साथ-साथ स्व-घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है | स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करें |

5. कृषि विभाग के विभिन्न योजना में लाभ लेने के लिए आधार से लिंक बैंक खाता अनिवार्य है | योजना की राशि आधार से लिंक बैंक खाते में हीं अंतरित की जाएगी| आवेदक कृपया आधार से लिंक बैंक खाता की प्रविष्टि करें |

Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2021

Online Apply Start Date 05/11/2021
Online Apply Last Date 22/11/2021
योजना का नाम कृषि इनपुट अनुदान योजना
किसके  द्वारा शुरू किया गया है बिहार सरकार द्वारा
लाभार्थी  राज्य के किसान
विभाग  प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in 

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के दस्तावेज़ (पात्रता )
कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • किसान के पास खेती करने योग्य भूमि होनी चाहिए ।
  • वहीं बटाईदार के पास वास्तविक खेतीहर+स्वयं भू-धरी की स्थिति में भूमि के दस्तावेज के साथ स्व घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। खेती के दस्तावेज़
  • किसान के पास एलपीसी/जमीन रसीद/वंशावली/जमाबंदी/विक्रय पत्र होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 के लाभ
  • 30 जिलों के 265 प्रभावित प्रखंडों के 3229 पंचायतों में फसल क्षति एवं 17 जिले के 149 प्रखंडों के 2131 पंचायतों मे परती भूमि (Unsown Area) से क्षति प्रतिवेदित है । इन पंचायतों के वैसे किसान जिनकी फसल का नुकसान हुआ है, वे ऑन-लाईन आवेदन कर कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • बाढ़ /अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए निम्नांकित दर से कृषि इनपुट अनुदान देय होगा ।
  • असिंचित अर्थात वर्षाश्रित फसल क्षेत्र के लिए 6800 रूपये प्रति हेक्टेयर ।
  • सिंचित क्षेत्र के लिए प्रति हेक्टेयर अधिकतम 13500 रूपये प्रति हेक्टेयर ।
  • शास्वत फसल के लिए 18000 रुपये प्रति हेक्टेयर की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी ।
  • इस Krishi Input Subsidy Scheme 2021 के अंतर्गत राज्य के 236 प्रतिवेदित पंचायतो वाले 25 प्रभावित प्रखंडों से सम्बंधित 05 ज़िलों की सूची शामिल है ।
  • यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होग। किसान को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतन 1000 रुपये की अनुदान देय होगी ।

3229 प्रतिवेदित पंचायतों वाले 265 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 30 जिलों की सूची

1. पटना 2. नालंदा 3. भोजपुर 4. बक्सर 5.भभुआ 6. गया
7. जहानाबाद 8. सारण 9. सीवान 10. गोपालगंज 11. मुजफ्फरपुर 12. पूर्वी चम्पारण
13. पश्चिमी चम्पारण 14. सीतामढ़ी 15. वैशाली 16. दरभंगा 17. मधुबनी 18. समस्तीपुर
19. बेगूसराय 20. मुंगेर 21. शेखपुरा 22. लखीसराय 23. खगड़िया 24. भागलपुर
25. सहरसा 26. सुपौल 27. मधेपुरा 28.पूर्णियाँ 29. अररिया 30. कटिहार

2131 प्रतिवेदित पंचायतों वाले 149 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 17 जिलों की सूची :-

1. नालंदा 2. बक्सर 3. सारण 4. गोपालगंज 5. मुजफ्फरपुर 6. पूर्वी चम्पारण
7. पश्चिमी चम्पारण 8. सीतामढ़ी 9. वैशाली 10. दरभंगा 11. मघुबनी 12. समस्तीपुर
13. बेगूसराय 14. खगड़िया 15. सहरसा 16. अररिया 17. कटिहार

https://youtu.be/g47VJsQkkB0
Get Alert On Social Media

Facebook


Twitter


Youtube


Instagram


Telegram

Must Read Full Notification Before Online Apply

Important Link For Apply
APPLY ONLINE Click Here
Panchayat List

Link 1   Link 2

Declaration Form

Click Here

OFFICIAL NOTIFICATION CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE  CLICK HERE
MORE SARKARI YOJANA  CLICK HERE
STEP BY STEP PROCESS Click Here

5/5

Find More New Latest Sarkari Yojana

[catlist id=594 numberposts=10 link_target=blank orderby=modified ]

ये भी पढ़ें

Leave a Comment