Bihar Panchayati Raj Bharti 2023: पंचायत स्तर के 7329 पदों पर बड़ी भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Bihar Panchayati Raj Bharti 2023: हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं बिहार में आने वाली शानदार जबरदस्त नई वैकेंसी के बारे में। जी हां फ्रेंड, आपने सही सुना बिहार में एक बहुत ही बढ़िया वैकेंसी आने वाली है पंचायती राज विभाग के अंतर्गत Total – 7329 पदों पर तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

तो मैं आशा करूंगा कि आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी यह भर्ती कब तक आ जाएगी ? कौन-कौन सी Post भर्ती में रहेंगे और किस पद के कितनी सीट खाली है और साथ ही साथ हम आपको यह बताएंगे इसमें कौन लोग आवेदन कर सकते हैं यानी इनका Education Qualification, Age, Salary इत्यादि तमाम खबरें जो इस भर्ती से संबंधित हो।

Bihar Panchayati Raj Bharti 2023

Bihar Panchayati Raj Bharti 2023- Overview

विभाग का नामपंचायत राज विभाग
Total Post7329 पद 
आवेदन का माध्यमOnline 
सूचना जारी होने की तिथि08-07-2023
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथिNotified SOON
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिNotified SOON

Age Limit:

  • लेखपाल सह आईटी सहायक: Update Soon
  • सहायक सह डट एंट्री ऑपरेटर: Update Soon

Vacancy Details of Bihar Panchayati Raj Bharti 2023

दोस्तों अगर आप भी ग्राम पंचायत व कचहरी में जॉब करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे बिहार ग्राम पंचायत विभाग में Total – 7329 पदों पर भर्ती होने वाली है, जो निम्नलिखित पदों पर निम्नानुसार होगा-

Name Of The Post Total Seat
लेखपाल सह आईटी सहायक
(प्रत्येक पंचायत में एक)
6391
लेखपाल सह आईटी सहायक
(प्रत्येक ब्लॉक में एक)
533
लेखपाल सह आईटी सहायक
(प्रत्येक जिले में दो)
266
सहायक सह डट एंट्री ऑपरेटर329
कुल पद7329

Bihar Panchayti Raj Vibhag Vacancy 2023 : कब शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया

आशा है की अगले 15 दिनों में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषदों में विभिन्न विभागों के खाली 7329 पदों पर भर्ती शुरू हो जाएगी.

Bihar Panchayati Raj Bharti 2023 पदों की विवरणी:

सबसे पहले फ्रेंड जान लेते हैं भर्ती में कौन-कौन से पद शामिल किए गए हैं यानी यह जो भर्ती आएगी इसमें कौन कौन सा पद रहने वाला है

जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है उसमें 6391 पदों पर लेखपाल सह आईआईटी सहायक, 533 +76 पदों पर लेखपाल सह आईटी सहायक और 329 पदों पर सहायक सह डट एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती होगी।

Education Qualification for Bihar Panchayati Raj Bharti 2023:

लेखपाल सह आईटी सहायक (पंचायत स्तर):

  • B. Com/M. Com/CA Inter. Preference will be given to the candidate having CA Inter educational qualification certificate.

लेखपाल सह आईटी सहायक (ब्लॉक स्तर):

  • B. Com/M. Com/CA Inter. Preference will be given to the candidate having CA Inter educational qualification certificate.

लेखपाल सह आईटी सहायक (जिला स्तर):

  • B. Com/M. Com/CA Inter. Preference will be given to the candidate having CA Inter educational qualification certificate.

सहायक सह डट एंट्री ऑपरेटर:

  • 10+2/intermediate from a recognized board with certification in DCA/ADCA (as per ANNEXURE-II) and typing speed of minimum 25 words per minute in Hindi & 30 words per minute in English.

Bihar Panchayati Raj Bharti 2023 कब होगी?

Bihar Panchayati Raj Bharti 2023 को पुरा करने के लिए अभी एक नोटिस जारी की गई है और इस भर्ती की जानकारी भी उसी नोटिस में दीया गया है। लेखपाल सह आईटी सहायक और सहायक सह डट एंट्री ऑपरेटर के भर्ती को पुरा करने के लिए जो टेंडर निकाल गया है उस का लास्ट डेट 14 सितंबर 2023 तक रखा गया। इसके बाद ही इन पदों की भर्ती पर विचार किया जाएगा।

Bihar Panchayati Raj Bharti 2023

Bihar Panchayati Raj Bharti 2023- आवेदन प्रक्रिया

Bihar Panchayati Raj Recruitment: जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है, की अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं। की गई है। इसके बजाय, एक टेंडर जारी किया गया है, जिसमें एजेंसी के चयन की जानकारी दी गई है, और इस टेंडर की नोटिस में इसकी जानकारी दी गई है। चयनित संस्था द्वारा Accountant Cum-IT Assistant, Executive Assistant/DEO पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। चयनित संस्था की ओर से एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें भर्ती प्रक्रिया स्पष्ट होगी। हम भी आपको जल्द से जल्द अपडेट देंगे।

How to ApplyClick Here
Apply LinkClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here
More jobs and schemesClick Here

What is Total Number of vacancies in Bihar Panchayati Raj Bharti 2023?

There are total 7329 vacancies in Bihar Panchayati Raj Bharti 2023.

बिहार पंचायत राज भर्ती 2023 में कुल पदों की संख्या कितनी है?

बिहार पंचायत राज भर्ती 2023 में कुल पदों की संख्या 7329 है।

Scroll to Top