Check Bihar PMAY Gramin List 2021

बिहार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2021- Check Bihar PMAY Gramin List 2021

बिहार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2021- How to check Bihar PMAY Gramin List 2021

Post Date: 28/04/2021

Short Information: दोस्तों बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2021 का डिस्ट्रिक वाइज जारी कर दिया गया है। ऐसे में वैसे लोग जिनके पास खुद का जमीन नहीं है या फिर पलायन कर के आए है वैसे लोगो को इसका लाभ दिया जायेगा। ऐसे में जिला के अनुसार इसका लिस्ट जारी कर दिया गया है अगर इस लिस्ट में आपका नाम होता है तो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बिहार सरकार के द्वारा जमीन खरीदने के लिए पैसा दिया जाता है ।

इसमें हम जानेगे की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना भूमिहीन की लिस्ट कैसे चेक करेंगे और आपको कितना लाभ मिलेगा ताकि आप जमींन खरीद सके।

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2021

भूमिहीन और लाभार्थी लिस्ट जारी | मिलेगा 2.50 लाख तक लाभ

PM Awas Yojna Gramin List – भूमिहीन और पलायन लाभार्थी लिस्ट जारी
Kya Hai PM Awas Yojna Gramin 2021

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) भारत सरकार के द्वारा चलाया गया योजना है जिसमे जरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बिपिल कार्ड धारको को घर बनाने के लिए 1 लाख 30 हजार रूपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) 2020-21 न्यू लिस्ट जरी किया गया है जिसमे आप अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है. अगर आपका नाम नहीं आया है तो आप प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण) के आवेदन कैसे कर सकते है। 

PM Awas Yojana Gramin भूमि हीन और लाभार्थी को कितना लाभ मिलता है

अगर आप भूमिहीन है तो सरकार आपको सरकारी जमींन 5 डिसमिल देगी अगर जमींन का बंदोबस्त नहीं होगा तो सरकार आपको जमींन खरीदने के लिए पैसा देती है जो की 60 हजार से लेकर 1 लाख तक होता है। यानि अगर इस लिस्ट में नाम है तो आपको ग्रामीण आवास योजना के द्वारा 2.50 लाख दिया जाता है।

टीकाकरण हेतु लभार्थी की पात्रता

  • कोई भी भारत का निवासी इस योजना का लाभ के सकता है
  • आपके पास पक्का माकन पहले से नहीं होना चाहिए
  • आधार कार्ड होना बेहद जरुरी है
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति (NPCI Aadhar Link Account)
  • आवेदक की नावितम 3 फोटो
  • बिपिल कार्ड धारक होना चाहिए

बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया नोटिस

Bihar pm gramin awas yojana 2021
BIhar pm gramin awas yojana 2021

बिहार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत भूमिहीन और पलायन का लिस्ट कैसे चेक करे ?

  1. लिस्ट चेक करने के लिए आपको निचे लिंक दिया गया है उस लिंक पर क्लिक करे
  2. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको दो लिंक दिखेगा पहला भूमि हीन के लिए और दूसरा पलायन वालो के लिए
  3. आप जिसका भी लिस्ट चेक करना चाहते है उस पे क्लिक करे
  4. क्लिक करने के बाद आपको अपना जिला चुनान है
  5. जिला चुनने के बाद आपका लिस्ट डाउनलोड हो जायेगा और आप उसके अपने प्रखंड के हिसाब से देख सकते है।



Important Links

भूमिहीन PM Gramin List 2021 (Landless beneficiaries under PMAY-G)Click Here
पलायन PM Gramin List 2021 (Migrated beneficiaries under PMAY-G)Click Here
Download ListClick Here
Official WebsiteClick Here
Official Full NotificationClick Here
Step By Step VideoClick Here
10/12th Sarkari NaukariClick Here


Find More New Latest Vacancy



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *