Bihar Student Credit Card Scheme
Post Date: 19.08.2021
Short Description :Under this scheme, a loan of up to 4 lakh rupees should be provided by the state government Of Bihar to 12th pass students of Bihar state for getting higher education.
Bihar Student Credit Card Scheme-Who Can Apply
-
योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अहर्त्तायें एवं शर्ते :-
- आवेदक बिहार राज्य, अन्य राज्य अथवा केन्द्र सरकार के संबंधित नियामक एजेंसी द्वारा मान्यता प्राप्त षिक्षण संस्थान में उच्च शिक्षा हेतु नामांकित हों या नामांकन के लिए चयनित हों।
- आवेदक बिहार का निवासी हो एवं राज्य में अवस्थित सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा उर्त्तीण हो।
- आवेदक को किसी अन्य स्रोत से किसी भी प्रकार का भत्ता/छात्रवृति/स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड/शिक्षा ऋण या किसी प्रकार का सहायता प्राप्त नहीं हो।
- आवेदन की तिथि को आवेदक की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं हो।
- यह ऋण उच्च शिक्षा के सामान्य पाठ्यक्रमों एवं विभिन्न व्यावसायिक/तकनीकी पाठ्यक्रमों बी0ए0/बी0एस0सी0/इंजीनियरिंग/एम0बी0बी0एस0/प्रबंधन/विधि आदि के लिए दी जायेगी।
Benefits of This Bihar Credit Card Scheme
- In this Student Credit Card Scheme , There is No interest will be payable to the borrower.
- The scheme will benefit the students of the state who are originally from poor background and eager to complete their higher education.
How to Apply For Bihar Credit Card Scheme
- सर्वप्रथम योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदक द्वारा एक ऑनलाईन आवेदन पत्र भरना अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन “आर्थिक हल, युवाओं को बल” के वेब साईट http://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर लौग कर किया जा सकता है।
- सर्वप्रथम आवेदक वेब साईट के होम पेज पर New Application Registration पर जा कर पंजीकरण करेगा।
- पंजीकरण पश्चात आवेदक को एक One time password (OTP) SMS एवं Email द्वारा मिलेगा, जिसकी सहायता से वह आगे की आवेदन प्रक्रिया कर सकेगें।
- OTP की जाँच के पश्चात आवेदक अपने user id एवं password की सहायता से आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेगें एवं अपने जरूरत अनुसार एक योजना का चयन कर सकेगें।
- ऑनलाईन आवेदन से पूर्व यह आवश्यक है की आवेदक अपने E-mail Id एवं Mobile No. तैयार रखे।
WWW.DSHELPINGFOREVER.COM
आयु और शैक्षणिक योग्यता
- आवेदन की तिथि को आवेदक की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं हो।
आवेदन प्रक्रिया संबंधित जानकारी कहाँ से प्राप्त की जा सकती है ?
- आवेदन संबंधी जानकारी “आर्थिक हल, युवाओं को बल” के वेब साईटhttp://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in एवं
- सुविधा केन्द्र के Toll Free Number. 18003456444 पर बात कर प्राप्त की जा सकती है।
यदि आवेदक की आयु 25 साल से ज्यादा हो तो क्या वह Bihar Student Credit Card Scheme योजना का लाभ उठा सकता है ?
- ST, SC, एवं OBC वर्ग के आवेदकों के लिए KYP योजना के अंतर्गत आयु सीमा में छुट दी जाएगी | निःशक्त जनों के आवेदकों के लिए भी सिर्फ KYP योजना के अंतर्गत आयु सीमा में छुट दी जाएगी |
- यदि आवेदक की आयु 25 साल से ज्यादा हो एवं वह ST या SC वर्ग से आता हो तो उन्हें KYP योजना के लिए 5 साल की छुट दी जाएगी |
- अतः ST/SC वर्ग के KYP आवेदकों की आयु सीमा 15-30 साल होगी |
- यदि आवेदक OBC वर्ग से आता हो तो उन्हें KYP योजना के लिए 3 साल की छुट दी जाएगी |
- OBC वर्ग के लिए KYP आवेदकों की आयु सीमा 15-28 साल होगी |
- निःशक्त जनों के लिए KYP योजना में 5 साल की छुट दी जाएगी|
- आवेदनकर्ता यदि दिव्यांग हों एवं वह किसी भी वर्ग से आते हों उनकी आयु सीमा KYP योजना के लिए 15-30 साल होगी |
WWW.DSHELPINGFOREVER.COM
Important Link For Apply
Bihar Student Credit Card Scheme Apply Link | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
STEP BY STEP PROCESS | CLICK HERE |
Govt Job 10th & 12th Pass | CLICK HERE |
Join us On Telegram Link | Click Here |
Find More New Latest Sarkari Yojana
[catlist id=594 numberposts=10 link_target=blank orderby=modified ]