BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023 – बिहार में फिर 69706 शिक्षकों की भर्ती

BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023: Bihar Public Service Commission (BPSC) has released the new notification for BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023 and invited online application forms from the eligible candidates. The application form will be accepted through online mode between 05/11/2023 to 14/11/2023.

BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023- बिहार राज्य में 69706 पदों पर शिक्षक की भर्ती दुबारा निकाली गई है, जो भी आवेदक या आवेदिका शिक्षक  बनने की तैयारी कर रहे है। उन सभी को हम BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023 के इस पोस्ट के माध्यम से यह बताना चाहते है की, यह आप सभी के लिए एक सुनहरा मौका है शिक्षक बनने के लिए। इस भर्ती की जो भी जानकारी है वो सब विस्तार पूर्वक इस पोस्ट में बताया गया है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़िये –

BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023
BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023
Latest Update  – BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023
बिहार में अब दूसरे राज्य के अभ्यर्थी भी बन सकेंगे टीचर, नियमावली में संशोधन को मिली मंज़ूरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में राज्य अध्यापक (नियुक्ति, ट्रांसफर, व अनुशासनात्मक कार्रवाई सेवाशर्त) नियमावली में संशोधन को मंज़ूरी मिल गई। इसके तहत शिक्षक बहाली में बिहार के स्थाई निवासी होने की अनिवार्यता खत्म हो गई है। इसके बाद अब दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी बिहार शिक्षक भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे।

BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023: Overview

Article TitleBPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023
DepartmentBihar Public Service Commission (BPSC)
Post NameBihar Teacher TER 2.0
Post TypeLatest Job, Govt. Teacher Recruitment
Total No. of Vacancies69706 Posts
आवेदन का प्रकारOnline
आवेदन शुरू होने की तिथि 5th November, 2023
SalaryVarious Post Wise
Official Websitewww.bpsc.nic.in
Job Location Bihar

Also Read: (Our Latest Posts)

Important Dates

  • Apply Mode: Online
  • Registration Starting Date : 05/11/2023
  • Registration Last Date : 14/11/2023
  • Fee Payment last Date: 14/11/2023
  • Fee Payment with Late Fee: 17/11/2023
  • Apply Start Date: 10/11/2023
  • Apply Last Date: 25/11/2023
  • Exam Date: Notify Soon

Application Fee

  • UR/ OBC/ Other State : Rs. 750/-
  • SC/ ST PH : Rs. 200/-
  • Female Candidates (Bihar): Rs. 200/-
  • Application Fee Pay Through online mode.

Age Limit As on 01 August 2023

  • Minimum Age : 18 Years (Primary Teacher)
  • Minimum Age: 21 Years (For TGT/ PGT)
  • Maximum Age: 37 Years (For Male)
  • Maximum Age: 40 Years (For Female)
  • Age Relaxation Available As per Official Notification.

BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023

BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023

About- BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023

विज्ञापन संख्या- 27/2023, शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक के कुल 69,706 (उनहत्तर हजार सात सौ छः) पदों एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत कुल 916 (नौ सौ सोलह) पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है। इन रिक्त पदों का विषयवार एवं कोटिवार विवरणी नीचे दीया गया है-

BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Vacancy Details

  • मध्य विद्यालय के मूल कोटि वर्ग 6 से 8 तक के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल 31,982 पद, माध्यमिक विद्यालय वर्ग 9 से 10 तक के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल 19,395 पद, उच्च माध्यमिक विद्यालय के मूल कोटि वर्ग 11 से 12 तक के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल 18,980 और प्रधानाध्यापक के 31 पदों पर भर्ती है।

Class wise BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Vacancy Details

वर्गपदों की संख्या
वर्ग 6 से 8 तक31,982
वर्ग 9 से 10 तक19,395
वर्ग 11 से 12 तक18,980
प्रधानाध्यापक 31
Total69,706

Education/ Eligibility Details

वर्ग 6 से 8 तक के विद्यालय अध्यापकों के लिए

  • स्नातक (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री) और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस किसी नाम से जाना जाता हो) अथवा
  • कम-से-कम 50% अंकों सहित स्नातक या स्नातकोत्तर तथा बी.एड. अथवा
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड.) जो इस संबंध में समय-समय पर जारी किये गये राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् मान्यता, मानदंड तथा क्रियाविधि विनियमों के अनुसार प्राप्त किया गया हो। अथवा
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी०एल०एड०) अथवा
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं चार वर्षीय बी.ए./ बी.एससी.एड. या बी.ए.एड./बी.एससी.एड. अथवा
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक तथा एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा) अथवा
  • न्यूनतम 55% अंकों के साथ अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर और तीन वर्षीय एकीकृत बी०एड०-एम०एड०।

वर्ग 9 से 10 तक के विद्यालय अध्यापकों के लिए

  • विनिर्दिष्ट विषय / विषय समूह में न्यूनतम 50% अंको के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में अथवा इसके समकक्ष उतीर्ण एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी० एड० ) अथवा
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में अथवा इसके समकक्ष, कम से कम 45% अंकों के साथ अथवा
  • राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से विनिर्दिष्ट विषय/विषय समूह में बी०ए०एड०/बी०एससी०एड० की चार वर्षीय उपाधि।
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल सूचना देखें।

वर्ग 11 से 12 तक के विद्यालय अध्यापकों के लिए

  • विनिर्दिष्ट विषय / विषय समूह में न्यूनतम 50% अंको के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में अथवा इसके समकक्ष उतीर्ण एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी० एड० ) अथवा
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में अथवा इसके समकक्ष, कम से कम 45% अंकों के साथ
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित विनिर्दिष्ट विषय में स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से बी०ए०एड०/बी०एससी०एड०। अथवा
  • न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ विनिर्दिष्ट विषय में स्नातकोत्तर तथा 03 वर्षीय एकीकृत बी०एड०- एम०एड०।
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल सूचना देखें।

Selection Process:

  • BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023 का चयन लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) के आधार पर किया जाएगा।

लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ):

Subject NameNo. of MCQMax Marks
भाषा (अर्हता)3030
सामान्य अध्ययन4040
चयनित विषय8080
Total150150

How to Apply Bihar Teacher Recruitment 2023 को कैसे अप्लाई करें?

The candidates who want to apply in “Bihar Police Prohibition Sub Inspector Recruitment 2023” are advised to follow the steps for complete the application form correctly.

  • Application should be apply online through Official Website of BPSC i.e. https://bpsc.bih.nic.in/
  • Now Click on New Registration button and get registered with correct details
  • After registered you will get registration ID and Pass on registered Mobile no. and Email ID
  • Now login with User ID and Password and fill application form.
  • Then upload the required Important documents.
  • Pay Application fee if required.
  • Now submit your application and take a print out.

Important Links

Apply LinkClick Here (Link Active)
Bihar BPSC Teacher Syllabus 2023 Click Here
Official Website Click Here
Full Notification Click Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Join Our WhatsApp GroupClick Here
More Govt. JobsClick Here
10th/ 12th Pass JobsClick Here
BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023

FAQ’s – BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023

How to apply BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023?

Online के माध्यम से सभी आवेदक/ आवेदिका आवेदन करेंगे है।

What is the apply date for BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023?

Apply date for BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023 is 10/11/2023 to 25/11/2023.

How many Vacancy are avilable in BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023?

There are total 69,706 vacancies avilable in BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023.

when the official notification was released for BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023?

Official Notification for BPSC Bihar Teacher TER 2.0 Recruitment 2023 released on 04/11/2023.

Thank You

ये भी पढ़ें