झारखण्ड E-कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021-22

झारखण्ड E – कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021 :- झारखण्ड सरकार द्वारा चलाई जाने वाली E कल्याण योजना एक वैसी योजना है जो राज्य के विद्यार्थियों के पढ़ाई को प्रधमिकता देते हुए ,ये सुनिश्चित की जाती है की कोई भी विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित न रहे। ऐसी बात को मद्देनजर रखते हुए झारखण्ड सरकार ने E कल्याण योजना शुरू की है।  इस  लेख के जरिए हम आपको E कल्याण के बारे में सारी जानकारियों से अवगत कराएँगे। की क्या लाभ है ? क्या विशेस्तए है? कौन कौन सा दस्तावेज लगेंगे। लाभ पत्रता ऑनलाइन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस लेख में आपको मिलेंगे। पूरी जानकारी के लिए अंत तक बने रहिए जिससे आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल सके।  

Important Date

  • ऑनलाइन शुरू : 26/07/2021
  • ऑनलाइन की अंतिम तिथि : 30/09/2021

Online Fee

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन शुल्क नहीं लगेगा

झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन फॉर्म के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए

 

  • आवेदक झारखण्ड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए जो आधार से लिंक हो।
  • आवेदक 10th  या उससे ऊपर किसी संकाय का छात्र हो तो वो ई कल्याण का लाभ उठा सकता है।
  • आवेदक अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति / पिछड़ा वर्ग को ही इ कल्याण का लाभ मिल सकता है। अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति का वार्षिक आय 2.5 लाख तथा पिछड़ा वर्ग का वार्षिक आय 1.5 लाख होना चाहिए।
  • जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन की पढ़ाई ई नियमावली के तहत बाहर किसी विश्व विद्यालय में पढ़ रहे हो यानि B.A/B.SC/B.com की पढ़ाई कर रहे हो । वे ई कल्याण का लाभ नहीं उठा सकते।

E -कल्याण स्कॉलरशिप की सूची

E -कल्याण स्कॉलरशिप की सूची के माध्यम से विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। झारखण्ड सरकार ने ऐसे तीन वर्गो में बाटा है जो निम्नलिखित है।

(1)प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप
(2)पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (Wihin State)
(3)पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप(Outside State)

झारखण्ड ई कल्याण के बारे में / Keyword Of Jharkhand E-kalyan scholarship 2021

योजना का नाम

झारखण्ड E – कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021

विभाग का नाम

झारखण्ड सरकार

राज्य

Jharkhand

वेबसाइट

https://ekalyan.cgg.gov.in

 हेल्प लाइन नंबर

040-23120591,040-23120592,040-23120593 (from 10:30AM to 5:00PM Monday to Saturday working days only 

आवेदन करने की तिथि

26/07/2021 -30/09/2021

योग्य

पोस्ट मैट्रिक में पढ़ रहे और 10 वी पास किये हुए विद्यार्थी 

ऑनलाइन करने के लिए जरुरी कागजात

(1)आवेदक का आधार कार्ड
(2)जाती प्रमाण पत्र
(3)आय प्रमाण पत्र
(4)मैट्रिक का मार्कशीट (10वी)
(5)निवास प्रमाण प्रत्र
(6)बैंक अकाउंट पासबुक
(7)मोबाइल नंबर
(8)पासपोर्ट साइज फोटो

(9)School/College Bonafide certificate session 2021-22

झारखण्ड E – कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021 आवेदन कैसे करे

  • झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप का फॉर्म जो विद्यार्थी ऑनलाइन करना चाहते है वे निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अपना फॉर्म फील कर सकते है।https://ekalyan.cgg.gov.in
  • अगर आप स्टेप by स्टेप वीडियो देखना चाहते है तो निचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है की झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप का फॉर्म  ऑनलाइन कैसे करना है।

All Important Date

  • Online Apply Start Date: 26 July 2021 (Within State & Outside State).
  • Online Last Date: 30 September 2021
  • The last date for correction of the online application is 30 September 2021
  • The last date for uploading documents is 30 September 2021
  • All Institutions/Colleges online registrations/renewal Start on 26th July 2021
  • (Online registration by the Institutions/Colleges Last date – 14th August 2021)
  • Institutions/Colleges Applications verification start date – 17th August 2021
    (and Verification last date – 20th October 2021)

कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ

  • आवश्यक जानकारी (आवेदक आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी पढ़ लें)
  • इ कल्याण एक वैसा प्लेटफॉर्म है जहा से झारखण्ड के विद्यार्थियों को एक फिनेसिअल आधार बनता है। जिससे वे अपना आगे की पढ़ाई कर सके।
  • जो विद्यार्थी इच्छुक है जो आर्थिक रूप से कमजोर है वे ई कल्याण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है और झारखण्ड सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि का लाभ उठा सकते है।
  • ई कल्याण के माध्यम से अनुसूचित जाति /अनुसूचित जान जाति तथा पिछड़े वर्ग के जाति को लाभ मिलेगा जो आर्थिक कमजोर के लिस्ट में आते है।
  • ई कल्याण का जो विद्यार्थी फॉर्म ऑनलाइन करेंगे उनको अपनी आगे की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी। इसका लाभ वही विद्यार्थी उठा सकते है जिनका अकाउंट आधार से लिंक हो।

आप लोगो के लिए कुछ महत्वपूर्ण किताबे


Kiran Publication

Buy Click Here


Kiran General Knowledge

Buy Click Here


Kiran General English

Buy Click Here

ऑनलाइन के लिए निचे में लिंक है

Application Online

Click Here

Applicant Login

Click Here

Advertisement Notification

Click Here

Check Aadhar link Status

Click Here

Official website

Click Here

Join Youtube Channel

Click Here

Join Telegram

Click Here

ये भी पढ़ें

Leave a Comment