कोरोना वायरस का टिका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे ?
Post Date: 28/04/2021
Short Information: How do I register for the Covid-19 vaccine in India. कोरोना वायरस का टिका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे ? कोरोना संक्रमण को ख़त्म करने के लिए देश में 18 से अधिक उम्र के लिए टीकाकरण की शुरुवात हो चुकी है । इसमें 18 वर्षो से ज्यादा उम्र वाले नागरिक का वैक्सीनेशन होगा । ऐसे में हम जानेगे की फ्री में कोरोना वायरस का टिका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे ?
Corona Virus Vaccine Online Registration 2021
कोरोना टीकाकरण 18 वर्ष से ज्यादा की लिए
Ministry of Health and Family Welfare
कोरोना वायरस का टिका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे ?
How do I register for the Covid-19 vaccine in India
WWW.DSHELPINGFOREVER.COM
किसी भी राज्य में टीकाकरण
- यह जरुरी नहीं है की लाभार्थी अपने ही राज्य में कोविड -19 के टिके लगवाए । वह किसी भी राज्य में टिका लगवा सकता है ।
- टिका लगवाने के लिए कोई भी फोटो वाली एक आईडी प्रूफ होनी चाहिए ।
टीकाकरण हेतु लभार्थी की पात्रता
- सभी निजी/सरकरी स्वस्थ्य कर्मी एव फ्रन्ट लाईन वर्कर्स
- या कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या 18 से अधिक हो
- अगर आप पहली डोज़ लगवा लिए है तो दूसरी भी लगवा सकते है
टीकाकरण हेतु लभार्थी की पात्रता
रजिस्ट्रेशन
- खुद से पंजीकरण
रजिस्ट्रेशन के लिए व्यक्ति के पास मोबाइल नंबर एवं सरकारी कोई एक पहचान पत्र होना अनिवार्य है । यदि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है तो उनके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसकी प्रविष्टि के बाद कोविन-2.0 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ।
कोई भी व्यक्ति CoWin 2.0 पोर्टल या आरोग्य सेतु एप्प पर कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है, लेकिन सबका फोटो पहचान पत्र नंबर अलग होगा । आधार कार्ड, मतदान पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड या फोटो वाला पेंशन कार्ड से रजिस्ट्रेशन संभव है ।
रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल पर लाभार्थी अपने निकटतम कोविड टीकाकरण केंद्र का चयन कर सकते हैं। साथ ही साथ उपलब्ध स्लॉट में से अपने लिए टीकाकरण की तारीख भी निर्धारित कर सकते हैं।
नोट :- एक मोबाइल नंबर से परिवार के चार सदस्य ऑनलाइन या ऑनसाइट रजिस्टर्ड हो सकेंगे।
- केंद्र पर पंजीयन
जिस केंद्र पर टीकाकरण किया जा रहा होगा, वहां जाकर भी लोग अपना पंजीकरण करवा सकते है । वह लोगो को मदद के लिए स्वयसेवक उपलब्ध है ।
रजिस्ट्रेशन आरम्भ होने की तिथि | 28 April 2021 At 04:00 PM |
पंजीकरण की अंतिम तिथि | निर्धारित नहीं हैं । |
वेबसाइट | www.cowin.gov.in |
एप का नाम | Arogya Setu |
टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर | 107 (24×7) |
रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- पंजीकरण हेतु Portal- https://www.cowin.gov.in/ पर जायें
- पंजीकरण हेतु लिंक पर क्लिक करें
- लाभार्थी अपनी सुविधानुसार टीकाकरण केन्द्र एवं उपलब्ध स्लॉंट से तिथि का चयन कर सकते हैं
केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन
यह जरुरी नही हैं कि लाभार्थी अपने ही राज्य मे कोविड-19 के टीके लगवाए | वह किसी भी राज्य मे टीका लगवा सकता है |
अगर आप खुद से पंजीकरण नहीं कर पा रहे है तो आप निकटतम साइबर कैफ़े से मदद ले या आप अपने नजदीकी कोरोना vaccination सेंटर पर भी जा कर करवा सकते है। इसके लिए आपको एक मोबाइल नंबर और एक पहचान पत्र ले जाना आवश्यक होगा।
उपलब्ध सुविधाएं
- पूर्व पंजीकरण की सुविधा Portal- https://www.cowin.gov.in/ या “आरोग्य सेतु ऐप”पर उपलब्ध |
- ऑनसाईट पंजीकरण की सुविधा चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों पर उपलब्ध ।
- चिन्हित कोविड वैक्सीनिशेन सेंटर की सूची Portal एवं ‘आरोग्य सेतु ऐप” पर उपलब्ध |
- निबंधन हेतु लाभार्थी के पास आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर (स्वयं/ परिवार के किसी सदस्य/ अन्य) होना अनिवार्य|
- लाभार्थी के लिए अपने निकटतम चिन्हित कोविड वैक्सीनिशेन सेंटर केचयन की सुविधा उपलब्ध |
- साथ-ही उपलब्ध स्लॉंट में से अपनी सुविधानुसार टीकाकरण की तिथि का चयन स्वयं करने की सुविधा उपलब्ध |
टीकाकरण शुल्क
सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक के सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क कोरोना टीका उपलब्ध होगा। जबकि निजी अस्पतालों में टीका लेने के लिए प्रति डोज टीका के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा। इसमें 100 रुपये प्रशासनिक शुल्क एवं 150 रुपये टीका के लिए भुगतान करना होगा । अगर लाभार्थी टीकाकरण के लिए निजी अस्पताल का चयन करते हैं तो इसकी सुविधा चिन्हित निजी अस्पतालों में व्यवस्था की गई है, हालांकि ये फ्री नहीं होगा।
Important Links
रजिस्ट्रेशन लिंक | Click Here |
नजदीकी वक्सीनेशन सेण्टर | Click Here |
मोबाइल एप्प | Click Here |
गाइड लाइन | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
Step By Step Video | Click Here |
10/12th Sarkari Naukari | Click Here |
https://youtu.be/3qdmDNsijlA
Get Alert On Social Media
Facebook
Twitter
Youtube
Instagram
Telegram
Find More New Latest Vacancy
[catlist id=20 orderby=modified link_target=blank numberposts=20]