Bihar Jal Jeevan Hariyali Yojana अंतगर्त खेत में जल संचयन हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू | किसानो को मिलेगा 61 हजार ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar jal jeevan hariyali yojana 2022

Post Date: 24/03/2022

 Short Information: जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के द्वारा राज्य में पेड़ो का रोपण ,पोखरों और कुओ का निर्माण करने के लिए की गयी है।  इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य में कई पोधो का रोपण किया जायेगा और पानी के परम्परागत स्रोतों तलाब,पोखरों कुओ का निर्माण किया जायेगा तथा पुरे तालाब ,कुओ की मरम्मत राज्य सरकार द्वारा कराई जाएगी। इस योजना के तहत बिहार के किसानो को तालाब ,पोखरे बनाने और खेतो की सिचाई के लिए सरकार 75500 रूपये की सब्सिडी आर्थिक सहायता के  रूप में प्रदान की जाएगी। जल जीवन हरियाली योजना 2022 के तहत चापा कल, कुआं, सरकारी भवनों में वर्षा के पानी को स्टोर करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग की जाएगी। 

Jal Jeevan Hariyali yojana 2022

WWW.DSHELPINGFOREVER.COM

अप्लाई मोड क्या है ?

Online

Bihar Jal-Jeevan Hariyali Yojana 2022 क्‍या है ?

.बिहार जल जीवन अभियान योजना के तहत बिहार के किसानों को खेत में जल संचयन के लिए लगभग ₹61000 की अनुदान राशि प्रदान की जाती है। जिसके लिए इच्छुक किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में अगर आप किसान हैं और अपने खेत में तालाब, खाई और बांध के निर्माण पर अनुदान लेना चाहते हैं तो यह योजना आपके लिए काफी हद तक फायदेमंद साबित हो सकती है।

Bihar Jal-Jeevan Hariyali Yojana खेत में जल संचयन क्या है?

खेत में जल संचयन योजना बिहार सरकार Jal-Jeevan Hariyali Adhiyan Yojana के तहत किसानो के मदद करने के लिए चलाई गई है. इस योजना की अंतगर्त खेत में तालाब, खाई और बांध के निर्माण करने वालो किसानो को अनुदान प्रदान की जाती है. बिहार जल जीवन अभियान योजना के तहत बिहार के किसानों को खेत में जल संचयन के लिए लगभग ₹61000 की अनुदान राशि प्रदान की जाती है। जिसके लिए इच्छुक किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में अगर आप किसान हैं और अपने खेत में तालाब, खाई और बांध के निर्माण पर अनुदान लेना चाहते हैं तो यह योजना आपके लिए काफी हद तक फायदेमंद साबित हो सकती है. इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से पांच अलग -अलग प्रकार के मॉडल रखे गए है. इन पांचो मॉडल को बनबाने के लिए बिहार सरकार के तरफ से अलग -अलग खर्च निर्धारित किये गये है. अलग-अलग मॉडल पर आपको अलग -अलग अनुदान प्रदान किया जायेगे..

Bihar Jal-Jeevan Hariyali Yojana खेत में जल संचयन फायदें

Bihar Jal-Jeevan Hariyali Adhiyan Yojana खेत में जल संचयन योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से पांच अलग -अलग प्रकार के मॉडल रखे गए है. खेत में जल संचयन योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से तालाब , खाई और बांध बनवाने के लिए सब्सिडी प्रदान किये जायेगे..

मॉडल 1 :-खेत में जल संचयन योजना के तहत तालाब ,खाई और बांध बनबाया जायेगा. जिसमे आपको 61020/- रूपये तक का अनुदान दिया जायेगा  

मॉडल 2 :- इसके तहत सिर्फ खाई और बांध बनबाया जायेगा. जिसमे इसके तहत आपको 26730/- रूपये तक का अनुदान मिलेगा

मॉडल 3 :- इसके तहत सिर्फ तालाब बनबाया जायेगा. और इसके तहत आपको 44820/- रूपये तक का अनुदान दिया जायेगा

मॉडल 4 :- इसके तहत आप खेत के तीनो तरफ से खाई और बांध बनवाया जायेगा. इसके तहत आपको 22365/- रूपये तक का अनुदान मिलेगा 

मॉडल 5 :- स्टेगर्ड कन्टूर ट्रेंच बनवाने के लिए अनुदान मिलेगा. इसके तहत आपको 25785/- रूपये तक का अनुदान मिलेगा.

Bihar Jal-Jeevan Hariyali Adhiyan Yojana खेत में जल संचयन पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए

इस योजना के तहत किसानो को ही खेत में तालाब, खाई और बांध के निर्माण पर अनुदान दिया जाता है

किसान को केवल 1 एकड़ भूमि सिचाई के लिए सब्सिडी दी जाएगी

इस योजना का लाभ किसान व्यकतिगत और किसान समूह बनाकर लाभ प्राप्त कर सकते है

किसान व्यक्तिगत श्रेणी :- ऐसे किसान को इस श्रेणी में रखा जाता है. जो लोग कम से कम 1 एकड़ भूमि की सिंचाई करना चाहते हैं और इस योजना के लिए व्यक्तिगत रूप से आवेदन करना चाहते हैं.
किसान सामूहिक श्रेणी :- इस श्रेणी में कम भूमि जोत वाले किसान शामिल हैं. इसमें एक से अधिक किसान समूह बनाकर एक एकड़ या एक इकाई में सिंचाई के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जो किसान एक साथ 5 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं. उन्हें वास्तविक लागत के अनुसार सब्सिडी प्रदान की जाती है.

Bihar Jal Jeevan Hariyali yojana2022 ऑनलाइन करने के लिए कौन कौन डॉक्यूमेंट लगेगा ?
  • आवेदक का जमीन सबंधित प्रमाण पत्र
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का बैंक खाता जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का फोटो
Bihar Jal-Jeevan Hariyali Yojana खेत में जल संचयन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

खेत में जल संचयन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले के DBT Agriculture Bihar के ऑफिसियल पोर्टल पर जाये और दिए गए ऑनलाइन आवेदन करे के आप्शन में कर्सर लेकर जाये और दिए गए जल जीवन हरियाली New के बटन पर क्लीक करे

अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमे किसान रजिस्ट्रेशन नंबर आपसे माँगा जायेगा

अगर आपके पास किसान रजिस्ट्रेशन नही है तो किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लीक करे.


किसान नंबर डालकर मांगे गए सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप भरे और फॉर्म को फाइनल सबमिट करके प्रिंट आउट निकाल अपने पास सुरक्षित रख ले…

जल जीवन हरियाली योजना से सम्‍बधिंत महत्‍वपूर्ण बिन्‍दु
Article Name Bihar Jal-Jeevan Hariyali Adhiyan Yojana अंतगर्त खेत में जल संचयन हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू | किसानो को मिलेगा 61 हजार ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Post Date 24-03-2022
Post Type Scheme
Scheme Name खेत में जल संचयन योजना (Bihar Jal-Jeevan Hariyali Adhiyan Yojana)
Department  Agriculture Departments of Bihar
Official Website https: dbtagriculture.bihar.gov.in/
Apply Mode Online
Application Dates 24 March To 31 March 2022
Benefits तालाब, खाई और बांध के निर्माण पर ₹61000 अनुदान
जल जीवन हरियाली योजना से सम्‍बधिंत महत्‍वपूर्ण Links

 

Application Status Click Here
Farmer Registration Click Here
Apply Online Click Here
Official Website Click Here

Table of Contents

ये भी पढ़ें

Leave a Comment