राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर (RPSC) ने Assistant Professor भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी कर दिया है।जिसके तहत Assistant Professor के 1913 रिक्त पदों को भरा जाना है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2023 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होने जा रही है और 25 जुलाई 2023 को समाप्त होगी।
Latest Update – Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 |
---|
राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा Assistant Professor के 1913 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। इक्षुक अभ्यर्थी 26 जून 2023 से 25 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते है। |
अगर आप भी राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC ) के द्वारा निकली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है, तब आपको इस ब्लॉग पोस्ट में Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 Apply Notification के बारें में बताया जाएगा, जिससे आप भी RPSC Assistant Professor Recruitment 2023 के बारें में सभी जानकारी विस्तृत रूप में जान सकते है।
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 Overview
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 Overview | |
Organize by | राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) |
Post Name | Assistant Professor |
Total Post | 1913 |
Apply Mode | Online |
Application Start Date | 26 जून 2023 |
Application last Date | 25 जुलाई 2023 |
Job Location | राजस्थान |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rpsc.rajasthan.gov.in/ |
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 Notification
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन संख्या 01 / परीक्षा / सहायक आचार्य / कॉलेज शिक्षा / EP-I / 2023-24 के अनुसार Assistant Professor के 1913 रिक्त पदों को भरने के लिए 26 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा।अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 के तहत Assistant Professor पद के लिए आवेदन करने से पहले Rajasthan Assistant Professor भर्ती अधिसूचना 2023 को ध्यान से पढ़ें। नीचे दिया गया लिंक से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 Important Dates
Important Dates – Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 | |
Online Application Starts Date | 26/06/2023 |
Online Application Last Date | 25/07/2023 |
Last Date to Fee Submission | 28/07/2023 |
Edit Application Date | 04/08/2028 |
Admit Card Release Date | Available Soon |
Exam Date | October 2023 |
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 Application Fee
- Gen / BC / EBC (CL) / Other State : 600/-
- EBC / BC (NCL) / EWS : 400/-
- SC / ST / PH (दिव्यांग) : 400/-
- Error Correction Charges : 500/-
- Payment Mode : Online Mode
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 Post Details
आयोग द्वारा कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा सेवा ( महाविद्यालय शाखा) नियम, 1986 के अन्तर्गत सहायक आचार्य (Assistant Professor) के निम्नलिखित 48 विषयों के कुल 1913 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते है । पद स्थाई है तथा विभाग से प्राप्त कुल रिक्त पदों की संख्या (पदों की संख्या में कमी / वृद्धि की जा सकती है) एवं उनमें आरक्षित पदों की संख्या निम्नानुसार है :-
Subject Name | Total Post | Subject Name | Total Post | |||
Botany | 70 | Chemistry | 81 | |||
Math | 53 | Physics | 60 | |||
Zoology | 64 | ABST | 86 | |||
Business Administration | 71 | EAFM | 70 | |||
Geology | 06 | Law | 25 | |||
Economics | 103 | English | 153 | |||
Geography | 150 | Hindi | 214 | |||
History | 177 | Sociology | 80 | |||
Philosophy | 11 | Political Science | 181 | |||
Public Administration | 45 | Sanskrit | 76 | |||
Urdu | 24 | Punjabi | 01 | |||
Library Science | 01 | Psychology | 10 | |||
Rajasthani | 06 | Sindhi | 03 | |||
Jainology | 01 | Garment Production and Export Management | 01 | |||
Military Science | 01 | Art History | 02 | |||
Musicology | 02 | Drawing and Painting | 35 | |||
Music Vocal | 12 | Music Instrument | 04 | |||
Applied Art | 05 | Painting | 05 | |||
Sculpture | 04 | Music Tabla | 02 | |||
Music Violin | 02 | Agriculture Entomology | 01 | |||
Agriculture Animal Husbandry and Dairy Science | 02 | Agriculture Agronomy | 03 | |||
Agriculture Economics | 01 | Agriculture Engineering | 01 | |||
Agriculture Horticulture | 03 | Agriculture Live Stock | 01 | |||
Agriculture Plant Pathology | 02 | Agriculture Soil Science | 02 |
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 Education Qualification
उम्मीदवार जो Rajasthan Assistant Professor भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ये निम्न योग्यता होना चाहिए।
- Master Degree in Related Subject (55% Marks),
- NET / SLET / SET / Phd.
- More Details Read the Notification.
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 Age Limit
आवेदकों की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। आपकी उम्र की गणना 01/07/2023 से की जायेगी।
- Age Limit : 21-40 Years
- Age Limit as on : 01/07/2023
- The Age Relaxation Extra as per Rules
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 Selection Process
अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा उत्तरपत्रक / उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग / मोडरेशन / नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा। संबंधित सेवा नियम के नियम 20 के अनुसार आयोग द्वारा उपयुक्त पाये गए अभ्यर्थियों के नाम राज्य सरकार / नियुक्ति प्राधिकारी को अनुशंसित किए जायेगें जो लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंको के योग के अनुसार की मेरिट (Merit) के क्रम में व्यवस्थित होंगे।
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 Syllabus
उक्त पदों हेतु परीक्षा माह अक्टूबर, 2023 में आयोजित किये जाने की संभावना है। परीक्षा स्थान व तिथि के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जायेगा । परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में ( Online / Offline) ली जायेगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाईट पर शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा।
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 Exam Pattern
The Scheme of competitive examination shall consist of-
(i) Written examination; and (ii) Interview
A. Written examination:
The written examination shall consist of the following papers carrying the marks and time allowed, as shown against them :–
Paper | Subjects | Marks | Time |
I | Subject concerned with the post | 75 | 3 Hours. |
II | Subject concerned with the post | 75 | 3 Hours. |
III | General Studies of Rajasthan | 50 | 2 Hours. |
Total Marks | 200 |
B. Interview:
(i) The interview shall carry 24 marks.
(ii) To the extent of three times of total number of vacancies (category wise), the candidates who obtained such minimum qualifying marks in written examination as may be fixed by the Commission, shall be summoned for interview.
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 Syllabus
The syllabus shall be such as specified by the Commission, from time to time and will be intimated to the candidates within the stipulated time in the manner as the Commission deems fit.
Note (According to sub rule (2) of rule 19 A ):– The Commission shall not recommend a candidate who has failed to appear in any of the written paper and interview.
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 Apply Process
उक्त पद हेतु ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देशों ( Instructions for Applicants ), विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेंवे। तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें। आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश (Instructions for Applicants) विज्ञापन का ही भाग / हिस्सा माना जायेगा ।
2. ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ. (SSO) पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) करना होगा। प्रथम बार One Time Registration (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई. डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे।
3. जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में OTR किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen
Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर अपने OTR नंबर / संख्या के आधार पर ऑनलाईन आवेदन करें।
4. अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration करने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा। अतः OTR करने से पूर्व आधार / जनाधार / SSO प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानीपूर्वक मिलान सुनिश्चित कर लेंवे। यदि इसमें कोई अन्तर है तो जनाधार कार्ड / आधार कार्ड / SSO ID की प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन (Correction) कराने के पश्चात् ही OTR पंजीयन व आवेदन फॉर्म भरने की कार्यवाही करें।
5. आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन-पत्र क्रमांक (Application I.D.) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन-पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदन पत्र के Preview को आवेदन Submit नहीं माना जायेगा ।
6. आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिये गये Helpdesk Number
या E-Mail पर सम्पर्क करें ।
7. आवेदक जिस श्रेणी के तहत् आवेदन करने हेतु पात्र है, उसी श्रेणी में ऑन-लाईन आवेदन करें। गलत सूचना देने / तथ्य छुपाने पर आयोग
अभ्यर्थी पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए स्वतंत्र होगा।
8. राजस्थान राज्य के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग की क्रिमीलेयर श्रेणी के आवेदक तथा राजस्थान राज्य से भिन्न राज्यों की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग (Creamy Layer and Non-Creamy Layer) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक सामान्य वर्ग के अन्तर्गत आते हैं। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करना होगा।
9. अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के पश्चात् आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का प्रिन्ट आवश्यक रूप से निकाल लेंवे।
10. आयोग द्वारा अभ्यर्थी से उक्त प्रक्रियानुसार ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाईन
या ऑफलाईन / हाथ से भरा हुआ आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा ।
11. अभ्यर्थी आवेदन में आवेदन की अंतिम तिथि तक अर्जित सभी शैक्षणिक योग्यता / अनुभव का विवरण स्पष्टतः एवं आवश्यक तौर पर अंकित करें। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् ऐसी योग्यता / अनुभव विचारणीय नहीं होगा, यदि आवेदन में अंकन नहीं है। केवल आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् अर्जित शैक्षणिक योग्यता / अनुभव ही बाद में विचारणीय होंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन संबंधी सूचना
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 Correction Process
ऑनलाईन आवेदन Submit किये जाने के पश्चात् यदि आवेदक को किसी प्रकार की त्रुटि का पता लगता है तो अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन में OTR Profile में दर्शाए गये स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि व लिंग के अतिरिक्त अन्य त्रुटि संशोधन निम्नानुसार कर सकता है :-
1. यदि कोई अभ्यर्थी अपने Online आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहता है तो आवेदन की अवधि के दौरान एवं आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम दिनांक के पश्चात् 10 दिवस के भीतर निर्धारित शुल्क रूपये 500/- देकर Online संशोधन ( आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध दिशा-निर्देशानुसार ) कर सकता है। इसके पश्चात् किसी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं ऐसी किसी भी त्रुटि का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का ही होगा ।
2. आयोग द्वारा प्रथम घोषित परीक्षा तिथि से 45 दिवस पूर्व 10 दिन के लिए ऑनलाईन ऐडिट हेतु विकल्प खोला जायेगा जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी के फोटो, नाम, पिता
के नाम, जन्म तिथि व लिंग के अतिरिक्त अन्य संशोधन किये जा सकते है ।
3. किसी भी प्रकार के संशोधन के पश्चात् अभ्यर्थी को एस.एम.एस. के माध्यम से सूचित किया जायेगा एवं किए गए संशोधन की पुष्टि ओ.टी.पी. के माध्यम से की
जायेगी।
4. One Time Registration लागू किये जाने के कारण ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि व लिंग में किसी भी स्तर पर कोई संशोधन
किया जाना संभव नहीं होगा।
5. सभी प्रकार के संशोधनों हेतु शुल्क रूपये 500/- निर्धारित है।
6. आयोग द्वारा परीक्षा आयोजन के पश्चात् किसी भी प्रकार का त्रुटि सुधार नहीं किया जाएगा।
7. आयोग द्वारा अभ्यर्थी से उक्त प्रक्रिया के अतिरिक्त अन्य किसी भी तरह से कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जायेगा व उक्त ऑफलाईन / ऑनलाईन संशोधन तिथि
उपरान्त कोई भी परिवर्तन करने हेतु अभ्यर्थी को कोई कानूनी अधिकार नहीं होगा ।
Important Link
Rajasthan Assistant Professor Apply Online | Click Here (Active on 26 July) |
Rajasthan Assistant Professor Notification PDF | Click Here |
Official Website | Click Here |
10th/12th pass jobs | Click Here |
More Govt. Jobs | Click Here |
Join our Telegram Channel | Click Here |
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा ?
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 के लिए आवेदन 26.06.2023 से शुरू होगा।
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 का परीक्षा कब होगा ?
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 का परीक्षा October 2023 में होगा ।
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 में टोटल पोस्ट कितना है
Rajasthan Assistant Professor Vacancy 2023 में टोटल पोस्ट 1913 है।