Ayushman Card Yojana : Eligibility Criteria, Document Required, Online Apply, Card Download

Ayushman Card Yojana : Eligibility Criteria, Document Required, Online Apply, Card Download – आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना (PMJAY) के नाम से भी जाना जाता है, जिसकी शुरुआत भारत सरकार के द्वारा 14 अप्रैल 2018 को किया गया गया था।

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा देश के गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए शुरू की गई है। यह योजना उन लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने का उद्देश्य रखती है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और उन्हे हॉस्पिटल ट्रीटमंट की आवश्यकता होती है, परंतु पैसों के अभाव में वह अपना इलाज़ नही करवा पाते है।

इस योजना के तहत, इलिजीबल परिवारों को वार्षिक 5 लाख रुपये तक का बीमा राशि प्रदान की जाती है, जिसके तहत वे चिकित्सा उपचार के लिए निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज़ करवा सकते हैं। अगर आप Pradhanmantri Ayushman Yojana in Hindi के बारें में विस्तृत जानकारी जानना चाहते है

तब आपको इस ब्लॉग लेख में PMJAY : Ayushman Bharat Yojana Eligibility & Application Process 2023 से संबन्धित जानकारी जानने को मिलेगा, जिससे आप Ayushman Bharat Card Apply Online Process के बारें में जान सकते है।

Ayushman Card Yojana

Highlights – Ayushman Card Yojana Online Apply

योजना का नामप्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना (PMJAY)
शुरूआत की घोषणा14 अप्रैल 2018
लागू किया गया 25 सितंबर 2018
शुरू किया गयाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर परिवार
उदेश्य5 अलख तक का मुफ्त इलाज़
आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in

आयुष्मान भारत योजना क्या होता है – Ayushman Bharat Yojana in Hindi

केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना (PMJAY) का मुख्य उदेश्य देश में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जो बीमारी से पीड़ित है और पैसे नही होने के कारण अपना इलाज़ करवा नही पाते है वैसे परिवारों को भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 5 लाख तक का Health Insurance आयुष्मान कार्ड के मदद से किया जाता है।

जिस व्यक्ति के पास Ayushman Card होता है वह अपना देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट होस्पिटल्स (जो इसकी सुविधा देती हो) में 5 लाख तक का इलाज़ में लगने वालें पैसों को बचाया जा सकता है। इसमें लाभार्थी को दवाओं, जांच, परामर्श, इलाज़, खाना, हॉस्पिटल बेड चार्ज के पैसे इस कार्ड के मदद से दिये जाते है।

Also Read:

Pradhan Mantri Ayushman Yojana लाभ और विशेषताएं

  • इस योजना से देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा।
  • इसमें लाभार्थी आवेदक को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना में 1350 विभिन्न बीमारियों को शामिल किया गया है।
  • लाभार्थी आवेदक को योजना का लाभ लेने के लिए पैसे देने नही होते है।
  • प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना का संचालन  स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
  • इलाज़ के दौरान दवाओं, जांच, परामर्श, इलाज़, खाना, हॉस्पिटल बेड चार्ज के पैसे सरकार वहन करती है।

Eligibility Criteria For Pradhan Mantri Ayushman Yojana

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक का उम्र 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच रहना चाहिए
  • भूमिहीन परिवार जो आकस्मिक शारीरिक मजदूर के रूप में काम करके जीवन यापन करते हो 
  • आवेदक BPL Card धारक हो
  • आवेदक के पास पक्का मकान नही होना चाहिए
  • आवेदक PM Awas Yojana का लाभ नही लिया हो
  • परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही हो

Pradhan Mantri Ayushman Yojana के लिए कौन अप्लाई नही कर सकता है

  • जिनके पास यंत्रीकृत कृषि उपकरण हैं।
  • जिसके पास दो, तीन या चार पहिया वाहन है।
  • जिनके पास किसान कार्ड है।
  • सरकारी कर्मचारी।
  • जिनके पास मोटर चालित मछली पकड़ने वाली नाव है।
  • जो लोग प्रति माह 10,000 रुपये से अधिक कमा रहे हैं।
  • जो सरकार द्वारा संचालित गैर-कृषि उद्यमों में काम कर रहे हैं।
  • जिनके पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि है।
  • जिनके पास लैंडलाइन फोन या रेफ्रिजरेटर हैं।
  • जो पक्के ईट के घर में रहते है।

Illness List For Ayushman Card Yojana

इस योजना में 1350 अलग-अलग बीमारियों को शामिल किया गया है, जिसके इलाज़ में केंद्र सरकार के द्वारा 5 लाख रुपए तक का सरकारी खर्च व्यय किया जाता है, नीचे उन प्रमुख बीमारियों की सूची दिया गया है, जिसे शामिल किया गया है।

आयुषमान कार्ड योजना के अंतर्गत बीमारियों की सूची
प्रोस्टेट कैंसरबाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव
COVID-19खोपड़ी आधार सर्जरी
Skull Base Surgeryडबल वाल्व रिप्लेसमेंट
गैस्ट्रिक पुल-अप के साथ लैरिंजोफैरिंजक्टोमीजलने के बाद विकृति के लिए ऊतक विस्तारक
टिश्यू एक्सपेंडरएंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन
Pulmonary वाल्व रिप्लेसमेंटघुटना बदलना
मोतियाबिंदचिकुनगुनिया
नि:संतानताडेंगू

Medical Expenses For Ayushman Bharat Yojana

  • दवाओं का खर्च
  • जांच का खर्च
  • परामर्श का खर्च
  • इलाज का खर्च
  • रुकने पर खर्च
  • भोजन पर खर्च

Documents Required For Ayushman Card Yojana Apply Online

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड (BPL)
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

Age Limit For Ayushman Card Yojana Apply Online

  • आवेदक का उम्र 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच रहना चाहिए

Ayushman Card Yojana का लाभ कैसे लें – Ayushman Card List 2023

इस योजना का लाभ देश के प्रत्येक नागरिक को नही दिया गया है, इस तरह की योजन शुरू करने का मुख्य उदेश्य ही ऐसे परिवार को 5 लाख रुपए तक स्वस्थ्य बीमा प्रदान करना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है और बीमारी से पीड़ित है।

अगर आप Ayushman Bharat Card Yojana का लाभ लेना चाहते है, तब PMJAY Portal पर जारी List को देखना होगा, जिसे नीचे दिया गया स्टेप्स से देखा जा सकता है: –

  1. अपना नाम Pradhanmantri Ayushman Yojana Name List में द्कहने के लिए सबसे पहले pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर दिया गया Am I Eligible मेनू पर क्लिक करना है।
  2. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और दिखाया गया कैप्चा कोड डालकर ओटीपी से इसे सत्यापित करें।
  3. अब अपना State Name का चयन कर Ration Card Number दर्ज कर Search बटन पर क्लिक करें।
  4. अगर आपका नाम इस योजना में शामिल किया गया है, तब वहाँ पर दिख जाएगा,अन्यथा इस योजना का लाभार्थी आप नही है।

Ayushman Bharat Registration : How to Apply For Ayushman Bharat Yojana

अगर आपका नाम आयुषमान भारत योजन लिस्ट में है तब आप PMJAY Health Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, जिसके लिए नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करें: –

  1. Ayushman Card Yojana Apply Online करने के लिए सबसे पहले PMJAY Portal पर जाएं, जहां पर दिया गया लिंक Am I Eligible पर क्लिक करें।
  2. उसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज कर दिख रह रहा कैप्चा कोड को भरकर Generate OTP बटन पर क्लिक करें और अपने मोबाइल नंबर को वेरिफ़ाई करें।
  3. फिर अपना State Name का चयन कर Select Category में किस विकल्प के साथ अपना नाम सर्च करना चाहते है, उस पर क्लिक कर उसकी जानकारी दें। 
  4. जिसके बाद आपका नाम और फ़ैमिली डिटेल्स वहाँ शो हो जाएगा, जिसके बाद Family Details पर क्लिक कर Get Details on SMS पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर देकर सबमिट करें।
  5. उसके बाद अपना Family ID Number एसएमएस के माध्यम से बहज दिया जाता है, जिसे लेकर अपने नजदीकी हॉस्पिटल, आयुष्मान केंद्र, सीएससी केंद्र जहां पर इस तरह के कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाता हो,
  6. वहाँ पर अपना सभी डॉक्युमेंट्स और Family ID Number लेकर जाना है, उसके बाद वह लोग आपका Ayushman Bharat Card Online Apply कर देंगे।

 Ayushman Bharat Card Download कैसे करें

  1. ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद अपना आयुषमाना कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले bis.pmjay.gov.in पर जाना है, जहां पर दिया गाय Download Ayushman Card के लिंक पर क्लिक करना है।
  2. उसके बाद अपना आधार विकल्प का चयन कर Scheme में PMJAY को सेलेक्ट करें।
  3. फिर अपना State का चयन कर Aadhaar Number दर्ज कर Generate OTP पर क्लिक करें और इसे सत्यापित करें।
  4. सत्यापन प्रक्रिया के बाद Download Card पर क्लिक कर अपना Ayushman Card Download किया जा सकता है।

Important Links – Ayushman Card Yojana

Ayushman Card DownloadClick Here
Mobile No से Card DownloadClick Here
Ayushman Card List CheckClick Here
Ayushman Card Official WebsiteClick Here

ये भी पढ़ें