How to Apply for Passport? | Passport Online Application Form- पासपोर्ट कैसे बनाएं?

How to Apply for Passport in Hindi – पासपोर्ट एक ऐसा जरूरी डॉक्यूमेंट होता है जो एक राष्ट्र से दूसरे राष्ट्र में जाने की अनुमति देता है। इसके मदद से ही अंतरराष्ट्रीय यात्रा किया जा सकता है।

अगर आप भी इंडिया से दुनिया के किसी दूसरे देश में जाना चाहते है, तब आपके पास Passport होना चाहिए, जिसके आधार पर ही दूसरा देश अपने देश में आने की अनुमति दे सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपना पासपोर्ट बनवाना होगा।

इसके लिए आपको इस ब्लॉग लेख में बताया गया पासपोर्ट कैसे बनाएं 2023: How to apply for Passport बारे में पढ़ना होगा, जिससे आप भी Passport Kaise Banta Hai | Passport Seva Service जैसे सवालों का जवाब जान सकते है।

How to apply for Passport
How to apply for Passport

Also Read:

पासपोर्ट क्या होता है – What is Passport in Hindi

पासपोर्ट किसी भी देश द्वारा जारी किया जाने वाला यात्रा पहचान के रूप में एक डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें व्यक्ति की पहचान, राष्ट्रियता, नाम, जन्मतिथि, लिंग इत्यादि की जानकारी उसमें दिया गया होता है। जब किसी व्यक्ति का पासपोर्ट बन जाता है

तब इस बात का प्रमाण है कि आपका देश आपको दूसरे देश में जाने की अनुमति दे दिया है। पासपोर्ट द्वारा आपको विदेशी देशों में यात्रा करने की अनुमति मिलती है और विदेशी दूतावासों या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आपकी पहचान सत्यापित की जाती है। यह आपकी सुरक्षा और सुविधा को बढ़ावा देने का माध्यम भी है

पासपोर्ट के प्रकार – Types of Passport Category

भारत में पासपोर्ट मुख्य रूप से सामान्य लोगों को दो प्रकार में जारी किया जाता है: –

  1. ECR Passport – जिस भारतीय नागरिक की शैक्षणिक योग्यता 10वी. पास नही होता है ऐसे व्यक्ति के नाम पर ECR Passport जारी किया जाता है। ऐसे पासपोर्ट के जरिये विदेश जाने के लिए व्यक्ति को इमिग्रेशन ऑफिसर से क्लियरेंस लेना होता है।  
  2. ECNR Passport – जो व्यक्ति 10वी. या उससे अधिक का शैक्षणिक योग्यता रखता है उनके पास पर ECNR Passport बनता है। ऐसे व्यक्ति को किसी देश जाने के लिए जांच की आवश्यकता नही होती है और वह कोई भी देश वीजा लेकर जा सकता है।

पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए – Passport Document Required

अगर आप पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन दे रहें है, तब आपके पास नीचे दिया गया सभी दस्तावेज़ होना चाहिए: –

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो
  • 10वी. का मार्कशीट
  • 10वी. का सर्टिफिकेट 
  • शैक्षणिक योग्यता इससे अधिक देना चाहे तो, उसका मार्कशीट और सर्टिफिकेट 

नोट – इन सभी डॉक्युमेंट्स में आवेदक के नाम की इंग्लिश स्पेलिंग एक जैसा ही होना चाहिए, अन्यथा पासपोर्ट वेरिफिकेशन में अत्यधिक समय लग सकता है।

पासपोर्ट बनवाने के लिए फीस – Fresh Passport Application Fee

जब आप ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन करते है, तब आपसे दो तरह की आवेदन शुल्क लिया जाता है। अगर आप 36 पेज वाली पासपोर्ट बनवाना चाहते है तब आपको इसके लिए 1500/- रुपए शुल्क देना होगा, वही अगर पेजों की संख्या 60 वाली पासपोर्ट बनवाना है, तब 2000/- रुपए देना होगा।

DocumentPageFees
Passport36 1500/-
Passport60 2000/-

How to Apply for Passport – पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करें?

Fresh Passport Application Online Apply करने के लिए और अपने नाम से भारत सरकार के द्वारा पासपोर्ट जारी करवाने के लिए नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करें: –

Step 1 – Passport Seva Portal पर जाएं

पासपोर्ट बनवाने के लिए गूगल पर Passport Seva लिखकर सर्च करें और पहला लिंक पर क्लिक करें। इस तरह आप Passport Banwane Wali Website पर आ जाते है।

How to apply for Passport

Step 2 – New User Registration

उसके बाद लेफ्ट साइड में दिया गया, New User Registration के बटन पर क्लिक करें। उसके बाद खुले फॉर्म में अपना Name, Date of Birth, Email ID, Password की जानकारी को भरकर,

Hint Question का चयन करके दिख रहा कैप्चा कोड को भरकर रजिस्टर के बटन पर क्लिक करे, अब आपके ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन करने का लिंक भेजा जाता है, जिस पर क्लिक करके इसे सत्यापित करें

How to apply for Passport

Step 3 – Login & Apply

उसके बाद अपने Email और Password के मदद से Existing User Login पर क्लिक करके अपने अकाउंट में लॉगिन करें। उसके बाद Application Home में दिया गया विकल्प Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport पर क्लिक करें।

How to apply for Passport

फिर Alternative 1 में दिया गया लिंक पर क्लिक कर Fresh Passport और 36 Pages का चयन कर Next पर क्लिक करें। उसके बाद Applicant Details में पूछा गया जानकारी दर्ज करें। इस बात का ध्यान रखें, एक लेटर भी मिस्टेक नही होना चाहिए।

Step 4 – Appointment Booking

इसके बाद अपने नजदीकी Passport Seva Kendra में Appointment Availability चेक करें, जिस तारीख को सीट खाली होगा, उस तारीख और समय को अपने अनुसार इसे बूक करें।

Step 5 – Payment प्रक्रिया पूर्ण करें

इसके बाद आपको अपना पूरा जानकारी देने के बाद पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके लिए Make Payment पर क्लिक कर इसे पूरा करें।

इस तरह आपका ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है। जिसका प्रिंट लेकर आपको रख लेना है।

पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करने के बाद क्या करना होता है

इसके बाद आपको अपने Appointment Booking Date के निर्धारित समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर अपने डॉकयुमेंट का सत्यापन करवाएँ।

इसके बाद Police Verification प्रक्रिया को पूर्ण हो जाने के अधिकतम 15 दिनों के भीतर आपके एड्रेस पर आपका पासपोर्ट डाक से भेज दिया जाएगा। इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अपने नाम पर पासपोर्ट बनवा सकते है।

ConclusionHow to apply for passport?

आज के लेख में हमने पासपोर्ट कैसे बनाएं ऑनलाइन – How to Apply for Passport in Hindi जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा How to Apply for Passport Application Form Online in Hindiयह भी विस्तार में जाना।

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

FAQ – How to apply for Passport?

पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

16 वर्ष से ऊपर का व्यक्ति अपने नाम से पासपोर्ट बनवा सकता है।

पासपोर्ट कितने दिन में बनता है?

अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट सही पाएँ जाते है और वह सही से वेरिफिकेशन से गुजर जाता है तब अधिकतम 15 दिनों के भीतर आपके एड्रेस पर डाक से भेज दिया जाता है।

पासपोर्ट बनवाने की फीस कितनी है?

36 पेज के पासपोर्ट के लिए आवेदक को 1500 रुपए व 60 पेज के पासपोर्ट के लिए आवेदक को 2000 रुपए ऑनलाइन देना होता है।

पासपोर्ट बनवाने में कितना खर्च आता है?

ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान आपसे 1500 रुपए लिया जाता है इसके बाद आपसे कही पैसा नही लिया जाता है, परंतु ऑनलाइन किसी साइबर कैफे से करवाने पर इसका खर्च बढ़ सकता है। पुलिस वेरिफिकेशन के दौरान पुलिस वालें आपसे पैसे की मांग कर सकते है।

क्या सिर्फ आधार कार्ड से पासपोर्ट बन सकता है?

बिल्कुल नहीं, इसके लिए आपको अपना पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र के अलावा कई डॉक्यूमेंटस देना पड़ता है।

ये भी पढ़ें