MSME Registration Kaise Kare in Hindi – एमएसएमई रजिस्ट्रेशन, प्रक्रिया, शुल्क, लाभ, नियम व शर्तें – भारत में सूक्ष्म-लघु और मध्यम उद्यम को स्थापित करने से पहले MSME Udyam Registration कराना होता है, उसके बाद से उद्योग को शुरू किया जा सकता है।
भारत के आर्थिक विकास में MSME छोटे, मध्यम बिजनेस का बहुत बड़ा योगदान है। MSMEs सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत आता है, जिसके लिए सरकार कई तरह के योजनाओ का संचालन करती है, अगर आप भी अपना बिजनेस स्थापित करने की सोच रहें है
तब आपको सबसे पहले MSME Registration को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही आप MSME अधिनियम के तहत उद्योग स्थापित कर सकते है। अगर आप भी अपना माइक्रो-स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) बिजनेस शुरू करना चाहते है
तब इस ब्लॉग लेख में बताया गया MSME Udyam Registration 2023 – MSME Registration Kaise Kare के बारें में पढ़कर आप भी अपने व्यवसाय को MSME Udyam Registration Web-Portal पर पंजीकृत कर सकते है।
Also Read:
- How to Sell Products on Amazon and Flipkart? | अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन सामान कैसे बेचे?
- Health Insurance – आनलाईन हेल्थ इंश्योरेंस कैसे लें, हेल्थ इंश्योरेंस क्या होता है?
- Bihar Startup Policy 2023 Registration, Eligibility Criteria, Project List, Required Documents
- Ladli Bahan Yojana 2023 – मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना 2023
एमएसएमई क्या होता है – What is MSME in Hindi
MSME का पूरा नाम (Micro, Small, and Medium Enterprises) होता है। यह एक व्यापारिक क्षेत्र है जिसमें छोटे और मध्यम आकार के उद्यम शामिल होते हैं। यह एक तरह का मंत्रालय है, जिसे “सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय” के नाम से जाना जाता है।
इस मंत्रालय का कम देश में सभी माइक्रो, स्मॉल और मीडियम बिजनेस को स्थापित करवाने के लिए MSME Udyam Certificate प्रदान करना व ऐसे व्यापार के लिए कानून बनाकर उस पर नज़र रखना होता है।
एमएसईएम के प्रकार – Types of MSME in Hindi
जैसा कि इसके नाम से ही जाना जा सकता है कि इसमें माइक्रो, स्मॉल और मीडियम बिजनेस के बारें में पता चलता है इस तरह एमएसएमई के तीन प्रकार होते है: –
Micro Business – इस तरह के व्यापार में संयंत्र और मशीनरी में 1 करोड़ तक का अधिकतम निवेश किया जा सकता है, जिसका वार्षिक टर्नओवर 5 करोड़ तक होता है।
Small Business – इस तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए संयत्र और मशीनरी में अधिकतम 10 करोड़ रुपए निवेश किया जा सकता है और उसकी वार्षिक टर्नओवर 50 करोड़ तक होता है।
Medium Business – इसमें संयत्र और मशीनरी में 20 करोड़ तक का निवेश किया जा सकता है, जिसका वार्षिक टर्नओवर 100 करोड़ तक होता है।
MSME Udyam Registration करने के लाभ
जब कोई व्यापार MSME Portal के साथ जुड़ जाता है, तब उसको सरकार के द्वारा कई तरह के लाभ दिया जाता है, जिसकी चर्चा आगे किया गया है: –
- बैंक से लोन मिलने में आसानी
- सरकारी निविदाएं खरीदने में प्राथमिकता
- डायरेक्ट टैक्स में छुट
- ISO Certification पर सब्सिडी
- बैंक ब्याज दर में कमी
- स्टाम्प ड्यूटी और ऑक्टोई लाभ
- बिजली बिल में छुट
- उत्पाद शुल्क छुट
- निर्माण/उत्पादन क्षेत्र उद्यम के लिए आरक्षण नीतियां
MSME Registration Documents Required
अपने बिजनेस को एमएसएमई के साथ जोड़ने और पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवेदक से नीचे दिया गया सभी दस्तावेजों की मांग किया जाता है: –
- आधार कार्ड
- रेंट एग्रीमेंट
- बैंक खाता
- प्रॉपर्टी के कागज
- केन्सल चेक
- बिक्री या खरीद का बिल
- पैन कार्ड
- पार्टनरशिप एग्रीमेंट
- मशीनरी खरीद के लाइसेंस और बिल की कॉपी
MSME Udyam Registration Eligibility Criteria
यदि आप एक सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यम स्थापित करना चाहते हैं, तो आप उद्यम कार्यक्रम के तहत पंजीकरण करा सकते हैं। सरकार निवेश और एक उद्यम के वार्षिक कारोबार के लिए विशिष्ट मानदंड निर्धारित करती है। आपका उद्योग किस कैटेगोरी में आएगा, उसे नीचे देखा जा सकता है: –
Enterprise | Investment | Turnover |
Micro | Rs. 1 Cr. | Rs. 5 Cr. |
Small | Rs. 10 Cr. | Rs. 50 Cr. |
Medium | Rs. 50 Cr. | Rs. 250 Cr. |
एमएसएमई रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें – MSME Registration Process Online in Hindi
Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises के साथ अपने व्यापार को जोड़ने के लिए और कई तरह के लाभ लेने के लिए, आज ही नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करके MSME Registration Online 2023 को पूरा करें: –
Step 1 – MSME वेब पोर्टल पर जाएं
एमएसएमई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए गूगल पर MSME Udyam Registration लिखकर सर्च करें। उसके बाद पहला लिंक पर क्लिक करें। इस तरह आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाते है।
Step 2 – आधार कार्ड सत्यापित करें
उसके बाद वहाँ पर दिया गया लिंक For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II पर क्लिक करें।
अब आपको अपना Aadhaar Number और उस पर लिखे Name को दर्ज कर Validate and Generate OTP के बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आपके आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे दर्ज कर सत्यापित करें।
Step 3 – पैन कार्ड नंबर डालें
उसके बाद अगले स्टेप में अपने पैन कार्ड की जानकारी देना है, अगर वह आपके पास नही है तो इसका विकल्प का चयन कर आगे बढ़ें।
Step 4 – Registration प्रक्रिया पूर्ण करें
अब आपको 5-24 फ़ील्ड नंबर वाले फॉर्म को भरना होगा, जिसमें आपसे आपके बिजनेस के बारें में सभी जानकारी को दर्ज करना होगा, जिसे सही-सही दर्ज करें। उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
Step 5 – ओटीपी से सत्यापित करें
इन सभी स्टेप्स के आगे बढ़ जाने के बाद अंत में एक बार फिर से आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
इस तरह का MSME Registration Process कंप्लीट हो जाती है, उसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका धन्यवाद संदेश के Registration Number दे दिया जाता है। जिसे अपने पास सुरक्षित रखें और इस फॉर्म को प्रिंट करके पास में रखें।
एक बार MSME Udyam Registration Process पूरा हो जाने के बाद आपके द्वारा दिया गया सभी जानकारी को सत्यापित किया जाता है, जिसमे 2-3 दिनों का समय लग जाता है। उसके बाद आपके पंजीकृत ईमेल आईडी पर आपका MSME Certificate भेज दिया जाता है।
MSME Udyam Registration Certificate Download PDF
अगर आपने एमएसएमई वेब पोर्टल पर अपने बिजनेस को पंजीकृत कर दिया है, तब इसका सर्टिफिकेट इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड किया जा सकता है: –
- इसके लिए सबसे पहले आपको Udyam Registration Portal पर जाना होगा।
- जहां पर दिया गया For those already having registration as UAM के लिंक पर क्लिक करना है।
- उसके बाद अपना Udyog Aadhaar Number को दर्ज कर Validate and Generate OTP के बटन पर क्लिक करें और इसे सत्यापित करें।
- अब आपके सामने आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा, जिसमें दिया गया Udyam Registration Certificate Download के विकल्प पर क्लिक करके इसे पीडीएफ़ फ़ाइल में डाउनलोड कर सकते है।
Important – MSME Registration Kaise Kare in Hindi
MSME Registration | Click Here |
MSME Login | Click Here |
MSME Certificate | Download |
Print Udyam Certificate | Download |
Verify Udyam Certificate | Click Here |
Official Website | Click Here |