Bihar Beej Anudan Yojana 2024 | बीज खरीदने के लिए सरकार दे रही 80% तक अनुदान, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया?

Bihar Beej Anudan Yojana 2024: बिहार सरकार ने सभी किसानों के लिए एक और नई योजना की शुरुआत की है, इस योजना के माध्यम से सभी किसानों को गरमा मौसम का बीज (जैसे: मूँग, उड़द, मूँगफली, तिल आदि) खरीदने पर 50% से 80% तक का लाभ मिलेगा।

Bihar Beej Anudan Yojana 2024 के माध्यम से सभी किसान भाइयों और बहनों को बीज खरीदने पर 80% का अनुदान DBT के माध्यम से सीधे उनके बैंक कहते में भेजी जाएगी। जिसके लिए सभी को सही जानकारी के साथ सही से ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा।

Bihar Beej Anudan Yojana

हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar Beej Anudan Yojana 2024 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे। इसके साथ ही आर्टिकल के अंत में महत्वपूर्ण लिंक्स भी प्रदान करेंगे जिसके मदद से आप सभी इस योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।

Bihar Beej Anudan Yojana 2024 Overview

Article typeSarkari Yojana
Title of ArticleBihar Beej Anudan Yojana 2024
DepartmentUdhyog Department, Bihar
Who can Apply?Citizen of Bihar State
Apply Date05/02/2024 to 20/02/2024
Application FeeFree
Official WebsiteClick Here
More InformationRead this Article

About- Bihar Beej Anudan Yojana 2024

बिहार बीज अनुदान योजना बिहार सरकार दे द्वारा बिहार के सभी किसानों के लिए शुरू किया गया है, इस योजना का उद्देश्य किसानों को खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जो भी किसान गरमा मौसम में खेती करने के लिए बीज खरीदना चाहते है उन सभी को बीज खरीदने पर सरकार की तरफ से 50% से 80% तक का लाभ दीया जाएगा।

हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar Beej Anudan Yojana 2024 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे। इसके साथ ही आर्टिकल के अंत में महत्वपूर्ण लिंक्स भी प्रदान करेंगे जिसके मदद से आप सभी इस योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।

यह भी पढ़ें:

Bihar Beej Anudan Yojana के तहत मिलने वाले लाभ

फसल का नामबीज की कोटियोजना का नामअनुमानित मूल्य
(₹ प्रति किलोग्राम)
अनुदान की राशि
मूँगप्रमाणितराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) / बीज ग्राम (SMSPM)146.50मूल्य का 60% – 80 % या रु. 48.00 – 110.80/ कि.ग्रा. में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा |
उड़दप्रमाणितखाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM)155.50मूल्य का 80 % या रु. 106.40/ कि.ग्रा. में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा |
मूँगफलीप्रमाणितखाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM)129.50मूल्य का 80 % या रु. 103.60/ कि.ग्रा. में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा |
तिलप्रमाणितखाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM)255.00मूल्य का 80 % या रु. 177.60/ कि.ग्रा. में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा |
जुट प्रमाणितखाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM)145.00मूल्य का 50 % या रु. 72.50/ कि.ग्रा. में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा |
सूर्यमुखीसंकरखाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM)649.40मूल्य का 80 % या रु. 519.52/ कि.ग्रा. में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा |
संकर मक्कासंकरखाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM)137.50मूल्य का 50 % या रु. 68.75/ कि.ग्रा. में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा |
Bihar Beej Anudan Yojana 2024

Bihar Beej Anudan Yojana 2024 के लिए योग्यता?

बिहार बीज अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए सभी आवेदकों के पास निम्नलिखित योग्यताओं का होना जरूरी है।

  • आवेदन बिहार का नवासी होना चाहिए,
  • आवेदक का उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए,
  • आवेदक गरम मौसम की खेती कर रहा हो

इन सभी योग्यताओं को पुरा करने वाले आवेदकों को ही इस योजना का लाभ दीया जाएगा।

Bihar Beej Anudan Yojana का आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज?

  • किसान पंजीयन संख्या
  • किसान का आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • जमीन का विवरण
  • किसान की पूरी जानकारी
  • इत्यादि।

Bihar Beej Anudan Yojana 2024 आवेदन प्रक्रिया?

बिहार बीज अनुदान योजना का आवेदन करने के लिए आप सभी को नीचे बताए सभी स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करना होगा-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आप सभी को बीज आवेदन का लिंक मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आप सभी को अपना किसान पंजीयन संख्या भरना है और process करना है।
  • अप आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आप सही से भरेंगे और सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करेंगे।
  • अंत में आपको एक रसीद मिलेगा जिसे आप डाउनलोड या प्रिन्ट कर सकते है।

Important Links

Join Telegram GroupClick Here
Online Apply LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
More Govt. JobsClick Here
10th/ 12th Pass JobsClick Here