दोस्तों अगर आप 12वी पास है तो आपके लिए Bihar Rajaswa Vibhag New Vacancy को लेकर एक बड़ी अपडेट आ चुकी है । बिहार राजस्व विभाग के द्वारा बिहार के सभी प्रमण्डलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सूधार उप समाहर्त्ता के राजस्व न्यायालय में 20-20 कार्यपालक सहायक/डाटा इन्ट्री ऑपरेटर बहाल किये जायेंगे । ये भर्तियां प्राइवेट कंपनियों के माध्यम से कराई जाएंगी जिसके लिए राजस्व पर्षद, बिहार, पटना के द्वारा 03 जनवरी 2025 को ही कंपनियों का लिस्ट जारी कर दी है ।
बिहार राजस्व न्यायलय में निकली डाटा इन्ट्री ऑपरेटर और कार्यपालक सहायक की नई भर्ती 2025
अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस लेख के माध्यम से हम आपको सभी जानकारी देने वाले है । दोस्तों आपको बात दे की इसकी अधिसूचना राजस्व पर्षद, बिहार, पटना के द्वारा 03 जनवरी 2025 को ही जारी किया जा चुका है । चयनित सभी कार्यपालक सहायक/डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को सर्वप्रथम बिपार्ड के जांच परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है। तत्पश्चात उन्हें बिपार्ड, पटना द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण देकर कार्य आवंटित किया जाएगा।
- DEE Assam Assistant Teacher Recruitment 2025 असम में निकली शिक्षक सहायक के पदों पर नई बम्पर भर्ती
- Bihar Anganwadi Sevika Sahayika Vacancy 2025 Notification Out, Apply Online
- Punjab PCS Recruitment 2025 Notification Out For 322 Vacancies, Apply Now
- DSSSB PGT Teacher Vacancy 2025 Notification, Age Limit, Qualification, Apply Online
- Bihar Assistant Engineer(Civil) Online Form 2025: बिहार ग्रामीण कार्य विभाग में निकली कुल 231 पदों पर बम्फर भर्ती
- DSSSB Librarian New Recruitment 2025 | दिल्ली सिविल कोर्ट में निकली लाइब्रेरियन की भर्ती
Bihar Rajaswa Vibhag New Vacancy 2025 Overview
Artical Name | Bihar Rajaswa Vibhag New Vacancy 2025 |
Department | Bihar Rajaswa Vibhag |
Notification Date | 03/01/2025 |
Post Name | कार्यपालक सहायक/डाटा इन्ट्री ऑपरेटर |
Total Post | बिहार के सभी प्रमण्डलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सूधार उप समाहर्त्ता के राजस्व न्यायालय में 20-20 कार्यपालक सहायक/डाटा इन्ट्री ऑपरेटर बहाल किये जायेंगे |
Apply Process | ये भर्तियां प्राइवेट कंपनियों के माध्यम से कराई जाएंगी |
Notification | Please Read this article |
महत्वपूर्ण तिथियां एवं पद विवरण : Bihar Rajaswa Vibhag New Vacancy 2025
दोस्तों आपको मैंने पहले ही ऊपर के पैराग्राफ में जानकारी दे दिया है की यह भर्ती प्राइवेट कंपनियों के माध्यम से कराई जाएंगी । इसके लिए कोई ऑफिसियल अप्लाइ डेट और लास्ट डेट जारी नहीं किया है । आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से होगी। इसके तहत, आवेदक को निर्धारित निजी कंपनी से संपर्क करना होगा और वहीं से आवेदन जमा करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता : Bihar Rajaswa Vibhag New Vacancy 2025
हालांकि इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की जानकारी अधिसूचना मे उपलब्ध नहीं है । लेकिन इससे पहले हुई इसी प्रकार के भर्ती के अनुशार दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वी/GRADUATION+DCA/ADCA+TYPING होना जरुरी होता है।
नोट:- ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक को निर्धारित निजी कंपनी से संपर्क करना होगा और वहीं से आवेदन जमा करना होगा।
Bihar Rajaswa Vibhag New Vacancy 2025- सैलरी
अगर हम इस भर्ती की सैलरी की बात करे तो 18 हजार से लेकर 22 हजार तक हो सकती है । ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक को निर्धारित निजी कंपनी से संपर्क करना होगा।
How to Apply Bihar Rajaswa Vibhag New Vacancy 2025
कार्यपालक सहायक/डाटा इन्ट्री ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑफलाइन माध्यम से होंगे। उम्मीदवारों को तय की गई निजी कंपनी के कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म और अन्य जरूरी दस्तावेज तय की गई निजी कंपनी मे ही जमा किए जाएंगे। आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे संबंधित पद के लिए आवश्यक योग्यता रखते हैं।
निजी कंपनियों के माध्यम से होगी नियुक्ति : Bihar Rajaswa Vibhag New Vacancy 2025
यह भर्तियां पूरी तरह से Out Source के माध्यम से होनी है जो निजी कंपनियों के जरिए कराई जाएंगी। इन कंपनियों को बिहार राज्य सरकार द्वारा चयनित किया गया है। कार्यपालक सहायक/डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के पदों पर बहाल करने वाली प्रमुख कंपनियां का नाम निम्नलिखित हैं।
- INDUSTRIAL SECURITY FORCE,
- DESTINY IT SERVICES PRIVATE LIMITED,
- ESEPL GROUP,
- M/s AADHAMAR SOLUTIONS PRIVATE LIMITED,
- M/s ASYLUM SECURITY & INTELLIGENCE PRIVATE LIMITED,
- M/s METCONNECT INFOTECH PRIVATE LIMITED,
- M/s SAMAYPE INDIA PRIVATE LIMITED,
- M/s SHRADDHA SERVICS,
- MAAKALIKA SECURITY SERVICES PRIVATE LIMITED,
- MAHABOUDH JAN SWASTHYA EVEM SARVANGIN VIKAS KENDRA,
- SPARDY PRIVATE LIMATED,
- TECHNO FACILITY AND MANAGEMENT SERVICES PRIVATE LIMITED.
चयन प्रक्रिया- Bihar Rajaswa Vibhag New Vacancy 2025
निजी कॉम्पनियों को द्वारा चयनित सभी कार्यपालक सहायक/डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को सर्वप्रथम बिपार्ड के जांच परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है। तत्पश्चात उन्हें बिपार्ड, पटना द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण देकर कार्य आवंटित किया जाएगा।
Check Official Notification | Click Here |
Join Us | Telegram || WhatsApp |
Home Page | Click Here |
बिहार ग्रामीण कार्य विभाग में निकली कुल 231 पदों पर भर्ती | Click Here |
Bihar Librarian New Vacancy 2025 | Click Here |
Note:- इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती या छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और अधिकारिक वेबसाइट को जरुर चेक करे।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस लेख में हमने Rajaswa Vibhag New Vacancy 2025 Notification, Apply Form, Eligibility, Salary, Important Link ,etc. जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा फॉर्म कैसे भरना है इसके बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।
हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।
Form kaise bare
Company se contact kaise kare
Company se contact kese kre
How to contact this company
Company se contact kaise kre