Central Bank of India CSP Kaise Khole: बैंकों में भीड़ कम करने के लिए और छोटे से छोटे गाँव / शहर / कस्बा में बैंकिंग सेवा देने के लिए आरबीआई ने ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) का कान्सैप्ट लाया था, जिसमें से Central Bank of India CSP (CBI CSP) भी शामिल है।
अगर आप CBI Kiosk Banking Business शुरू करना चाहते है तब आपको इस ब्लॉग लेख में बताया गया Central Bank of India CSP Kaise Khole: Eligibility Criteria, Document Required, Commission Chart, Registration, Apply Online के बारें में अवश्य जानना चाहिए।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी क्या होता है – Central Bank of India CSP Details in Hindi
“सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया” (Central Bank of India) एक प्रमुख बैंक है जो भारत सरकार के द्वारा स्थापित की गई है। जिसका CSP (Customer Service Point) एक ऐसा छोटा बैंकिंग ऑफिस होता है, जहां इस बैंक से संबन्धित सभी तरह के कार्य किया जाता है
जिसमें प्रमुख रूप से खाता खोलना, पैसा जमा व निकासी, मोबाइल बैंकिंग, बीमा करना, लोन देना सुविधा शामिल है। CBI CSP को बिजनेस का रूप दिया जा सकता है, जिसमें बेरोजगार लोग अपने क्षेत्र में Central Bank of India CSP खोलकर हर महीने 30 हजार रुपए तक कमा सकते है।
- BOB Bank of Baroda CSP Online Apply 2023
- Bank of Baroda Credit Card Apply Online 2023
- BOB Bank of Baroda Home Loan 2023
- Bank Se Loan Kaise Le
- Mukhyamantri Medhavriti Yojana
Central Bank of India CSP खोलने के लाभ व फायदे
- इससे बेरोजगार लोग रोजगार पा सकता है
- वह अपना खुद का बैंकिंग बिजनेस शुरू कर सकता है
- अपने क्षेत्र में सीबीआई बैंक का सर्विस देकर पैसा कमा सकता है
- वह अपने बिजनेस का मालिक बन सकता है
- अपने ग्राहकों को सर्विस देने के बदले कमीशन प्राप्त कर सकता है
- जिससे वह हर महीने 30 हजार रुपए कमा सकता है।
सेंट्रल बैंक सीएसपी कौन ले सकता है – Central Bank CSP Kaise Khole
- हर वह पढ़ा-लिखा बेरोजगार व्यक्ति जिसके पास कम्प्युटर व इंटरनेट चलाने का ज्ञान हो
- डाक घर, रिटायर्ड बैंक कर्मचारी
- किराना या अन्य दुकान के मालिक
- बीमा कंपनी के एजेंट या माइक्रोफाइनेंस कंपनी
- सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी, रिटायर्ड सैनिकों
- जो सेंट्रल बैंक सीएसपी बिजनेस शुरू करना चाहता हो
Central Bank CSP Grahak Seva Kendra के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं
- सेंट्रल बैंक का नया खाता खोलना
- ग्राहकों के बैंक अकाउंट से पैसा निकालना व जमा करना
- ग्राहकों का जीवन बीमा करना
- उन्हे इंटरनेट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देना
- अकाउंट में मोबाइल नंबर व आधार नंबर लिंक करना
- पैसा ट्रांसफर करना, चालान काटना
- डिमांड ड्राफ्ट बनाने की सुविधा
- कई तरह के लोन आवेदन स्वीकार करना
Equipment Necessary For Central Bank CSP Apply Online
सेंट्रल बैंक सीएसपी के लिए आवश्यक उपकरण का लिस्ट नीचे देखा जा सकता है: –
- कम्प्युटर या लैपटॉप
- इंटरनेट कनेक्शन
- बिजली कनेक्शन
- पावर बैकअप बैट्री
- प्रिंटर (कलर और रंगीन)
- स्कैनर
- फ़िंगरप्रिंट स्कैनिंग डिवाइस
- लेमिनेशन मशीन
- माइक्रो एटीएम मशीन
- 100 वर्ग फीट का ऑफिस
Central Bank CSP Kiosk Banking Commission Chart 2023
किसी भी सीएसपी में काम करने वालें व्यक्ति का उसका कमीशन ही उसका सैलरी होता है Central Bank Of India CSP Kaise Khole Salary नीचे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी केंद्र का कमीशन चार्ट देखा जा सकता है: –
Central Bank CSP Kendra Work | Central Bank CSP Commission Rate |
Account Opening | Rs. 20/- |
Cash Deposit (Own Bank) | 0.25% of Amount (Max – Rs. 50) |
Cash Deposit (Other Bank) | 0.25% of Amount (Max -Rs. 12) |
Cash Withdrawal | 0.25% of Amount (Max – Rs. 50) |
Cash Withdrawal (off us) | 0.25% of Amount (Max -Rs. 12) |
Fund transfer (own bank) | 0.25% of Amount (Max -Rs. 10) |
Fund transfer (other bank) | 0.25% of Amount (Max -Rs. 10) |
TDR/RD Opening | 0.20% of Amount (Max -Rs. 20) |
Renew RD | Rs. 10/- |
IMPS/NEFT | Rs. 5/- |
Death Insurance | Rs. 1/- |
Life Insurance (PMJJBY) | Rs. 30/- |
Social Security Pension Scheme (APY) | Rs. 50/- |
Aadhaar Seeding | Rs. 5/- |
Mobile Seeding | Rs. 5/- |
Passbook Update/Printing | Rs. 5/- |
Cheque Collection | Rs. 5/- |
Request New Cheque Book | Rs. 5/- |
Stop Payment Of Cheque | Rs. 5/- |
Sukanya Samriddhi Scheme | Rs. 20/- |
Apply for Rupay Debit Card | Rs. 5/- |
Block Rupay Debit Card | Rs. 5/- |
SHG & JLG | Rs. 1000/-* |
सेंट्रल बैंक सीएसपी कैसे खोले – How to Open Central CSP Bank in Hindi
Central Bank of India CSP Kaise Khole: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने बैंकिंग सर्विस को देश के कोने कोने में पहुंचाने के लिए Central Bank CSP License प्रोवाइड करती है जिससे बैंक की सुविधा देश के प्रत्येक नागरिक ले सके।
बैंक देश के बेरोजगार युया व युवतियाँ को अपने साथ मिलकर काम करने का अवसर दे रही है जिसमें वह ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से Central Bank of India CSP Application Form स्वीकार करती है। अगर आप Central Bank Grahak Seva Kendra खोलना चाहते है
- Haryana Post Matric Scholarship Form 2023
- Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023
- Bandhan Bank Personal Loan 2023
- PM YASASVI Scholarship Yojana 2023
तब इसे आसानी से खोल सकते है। इसके लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देना होगा, जिसमें पूछा गया सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा और आवेदन सबमिट करना होगा।
इसके अलावा Central Bank Of India Kiosk Apply Online करने के लिए और इसका लिसेंस देने के लिए मार्केट में कई Central Bank CSP Provider Company भी है जो थोड़े अधिक पंजीकरण शुल्क लेकर लॉगिन आईडी दे देता है।
सेंट्रल बैंक सीएसपी केंद्र खोलने के लिए पात्रता – Eligibility For Central Bank CSP Registration
- आवेदक भारत के किसी भी राज्य का निवासी होना चाहिए
- उसका न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए
- साथ ही न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 होना चाहिए
- उसके पास कम्प्युटर व इंटरनेट का ज्ञान होना चाहिए
- वैसा व्यक्ति जो सेंट्रल बैंक सीएसपी केंद्र बिजनेस में पैसा लगाना चाहता हो
- वह IIBF Institute से Business Correspondent Exam पास होना चाहिए
- जो इस कम को शुरू करने के लिए इक्षुक हो
Documents Required for Central Bank of India CSP Online Apply 2023
Central Bank of India Kiosk Banking License Apply करने के लिए आवेदकों के पास नीचे दिया गया सभी दस्तावेज़ होना चाहिए: –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेन्स
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- IIBF सर्टिफिकेट
- पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट
- सभी शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाण-पत्र
- लीज अग्रीमेंट पेपर
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ
सीबीआई सीएसपी केंद्र रजिस्ट्रेशन कंपनी लिस्ट – Central Bank CSP Provider Company List 2023
नीचे उन सभी कंपनियों का सूची दिया गया है जो CBI CSP Provider है: –
- Sanjivani Vikas Foundation
- Vakrangee Limited
- My Oxygen
- Kiosk Bank
- Alankit
- Digital India Csp
- Bank Mitra
- Samar Info Tech
- Aisect
- Pay Point India
- CSE E Governance
सीबीआई सीएसपी खोलने पर कितना खर्च होता है – CBI CSP Registration Fee
Central Bank Of India CSP Direct Bank Registration Fee | 3000/- तक |
Central Bank Of India CSP Third Party Company Registration Fee | 20000/- तक |
Central Bank of India CSP Online Apply 2023 कैसे करें
CBI CSP Registration Process in Hindi: अगर आप इस काम को करना चाहते है और एक बैंकिंग बिजनेस स्थापित करना चाहते है तब आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर Request Service Form भरकर जमा करना होगा।
इसके अलावा आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी प्रोवाइडर कंपनी के वेबसाइट पर भी जाकर आवेदन दे सकते है, जो सीएसपी आईडी देते है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है: –
- इसके लिए सरकार के register.csc.gov.in/register पोर्टल पर जाएँ।
- जहां पर खुले फॉर्म में Banking सेलेक्ट कर अपना Mobile Number दर्ज करें और दिख रह कैप्चा कोड को भरकर Submit बटन पर क्लिक करें।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अगले फॉर्म में अपना Personal, Educational, Address, Banking Details दर्ज करें।
- अब मांगा गया सभी दस्तावेज़ अपलोड करें और दिख रहा कैप्चा कोड को भरकर Submit पर क्लिक करें।
- इस तरह आपका CBI CSP Application Form स्वीकार कर लिया जाता है। जिसका Application Status register.csc.gov.in/register/status लिंक पर देखा जा सकता है।
ऑफलाइन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी के लिए आवेदन कैसे करें
Central Bank of India CSP Kaise Khole: इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सेंट्रल बैंक (CBI) में अपने साथ सभी डॉक्युमेंट्स लेकर जाना है। जहां पर बैंक मैनेजर से CBI CSP Open करने के बारें में बताएं।
जिसके बाद वह आपको इसका आवेदन पत्र देंगे, जिसे भरकर उनके पास जमा करें। जो आपके आवेदन को हेड ऑफिस फॉरवर्ड कर देंगे। वहाँ पर आपके आवेदन व सभी डॉक्युमेंट्स का सत्यापन किया जाएगा। जिसके बाद CBI Kiosk Banking Login ID बनाकर बैंक को फॉरवर्ड कर दिया जाएगा।
बंद लिफाफे में बैंक में आने के बाद बैंक मैनेजर आपको कॉल करेंगे, जहां से इसे ले सकते है और CBI CSE Kendra को खोलने की तैयारी शुरू कर सकते है। इस तरह बड़ी आसानी से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र खोला जा सकता है।
Conclusion
आज के लेख में हमने Central Bank of India CSP Kaise Khole: Eligibility Criteria, Document Required, Commission Chart, Registration, Apply Online जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 2023 के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।